CWC Qualifier Points Table 2023: जिम्बाब्वे टॉप पर, जानें श्रीलंका और वेस्टइंडीज का क्या होगा
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का क्वालीफायर मुकाबला चल रहा है. सुपर छह के मैच जारी हैं. जिम्बाब्वे ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अब तक अपने चार मुकाबले जीत लिये हैं. दूसरी ओर श्रीलंका ने दो में से दो मैच जीते हैं और तालिका में दूसरे नंबर पर है. वेस्टइंडीज की स्थिति खराब लग रही है.
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर चल रहा है. छह टीमें सुपर छह के मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ रही हैं. जिम्बाब्वे ने ग्रुप चरण के अपने फॉर्म को बरकरार रखा है और अब तक खेले गये अपने तीनों मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है. तीन मैचों के बाद छह अंक के साथ जिम्बाब्वे अंक तालिका में टॉप पर है. दूसरे नंबर पर श्रीलंका है. श्रीलंका ने सुपर छह चरण के अपने दोनों मुकाबले अब तक जीत लिये हैं.
शानदार लय में दिख रहा है श्रीलंका
श्रीलंका ने सुपर छह में अब तक केवल दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में शानदार जीत दर्ज की है. श्रीलंका का नेट रन रेट +2.698 है, जो सुपर छह की सभी टीमों से काफी ज्यादा है. दो मैच में एक में जीत के साथ स्कॉटलैंड स्टैंडिंग में तीसरे नंबर पर है. नीदरलैंड भी दो अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. वेस्टइंडीज एक बार फिर पिछड़ता दिख रहा है. इसने अपने अब तक के दोनों मैच गंवाये हैं और यह पांचवें नंबर पर है. छठे नंबर पर ओमान है.
Also Read: ICC World Cup Qualifier 2023: जिम्बाब्वे क्वालीफिकेशन से कुछ कदम दूर, शानदार मुकाबले में ओमान को हराया
ग्रुप चरण में टॉप पर थे जिम्बाब्वे और श्रीलंका
ग्रुप चरण के महामुकाबले के बाद छह टीमें जिम्बाब्वे, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड और ओमान ने सुपर छह में जगह बनायी थी. ग्रुप ए में जिम्बाब्वे टेबल टॉपर था. उसने अपने चार में से चारों मुकाबले जीते थे. ग्रुप बी में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने चारों मुकाबले जीते थे और टेबल टॉपर के रूप में सुपर छह में प्रवेश किया था. ग्रुप ए में वेस्टइंडीज की स्थिति कुछ ठीक नहीं थी. वह चार में से दो ही मुकाबले जीत पाया था.
दो टीमें वर्ल्ड कप के लिए करेंगी क्वालीफाई
नीदरलैंड और स्कॉटलैंड ने अपने-अपने ग्रुप में कमाल का प्रदर्शन किया और दोनों दूसरे नंबर पर रहते हुए सुपर छह में पहुंचे. नीदरलैंड और स्कॉटलैंड ने अपने चार में से तीन-तीन मुकाबले जीते थे. सुपर चार के मुकाबलों के बाद अंक तालिका में जो दो टीमें टॉप पर रहेंगी. उन्हीं के बीच क्वालीफायर का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. ये दोनों टीमें भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगी.