चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ के कहर से परेशान ये भारतीय स्पिन गेंदबाज, इलाके में 30 घंटे से बिजली गुल
साइक्लोन मिचौंग के आंध्र प्रदेश के बापटला तट से टकराने के कारण काफी तबाही देखने को मिल रही है. भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन चेन्नई के पश्चिम मामबलम के रहने वाले हैं. अपने इलाके के हाल बताते हुए आश्विन ने लिखा, 'मेरे इलाके में भी 30 घंटे से अधिक समय से बिजली नहीं है.'
साइक्लोन मिचौंग के आंध्र प्रदेश के बापटला तट से टकराने के कारण काफी तबाही देखने को मिल रही है. चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ के प्रभाव के कारण आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई. तिरुपति, नेल्लूर, प्रकासम, बापतला, कृष्णा, पश्चिम गोदावरी, कोणासीमा और काकीनाडा में अलर्ट जारी किया गया है. चक्रवाती तूफान मिचौंग ने दक्षिण भारत में कई राज्यों में भयंकर तबाही मचाई है. तूफान मिचौंग ने मंगलवार को 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिणी भारतीय तटों में दस्तक दी. इसके साथ ही कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश हुई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बारिश के कारण 13 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई अन्य घायल हो गए है.
भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन चेन्नई के पश्चिम मामबलम के रहने वाले हैं. अश्विन विश्व कप दौरा के बाद अभी अपने घर पश्चिम मामबलम में मौजूद हैं. साइक्लोन मिचौंग का असर उनके इलाके में भी साफ नजर आ रहा है. संध्या चन्द्रशेखरन नामक युवती ने ट्वीट करते हुए मौसम के हाल के बारे में बताया है उन्होंने कहा, ‘ग्रैंड मॉल, #वेलाचेरी के पास ए2बी के पीछे सी डी यस रीगल पाम गार्डन अपार्टमेंट से मेरी बहन की तस्वीर. उसके इलाके में 30+ घंटों से बिजली गुल है. क्या आपको पता है कि शहर के इस हिस्से में बिजली कब बहाल होगी? जिसका जवाब देते हुए, स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने लिखा, ‘मेरे इलाके में भी 30 घंटे से अधिक समय से बिजली नहीं है. अनुमान है कि कई जगहों पर ऐसा ही है.’
No power in my locality for
more than 30 hours too. Guess thats the case in many places.Not Sure what options we have 🙏#ChennaiFloods https://t.co/gWArpwH3KI
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) December 5, 2023