Dan Christian Retirement: डैन क्रिश्चियन ने किया संन्यास का ऐलान, BBL के बाद क्रिकेट को कहेंगे अलविदा
Dan Christian Retires Australia: टी20 क्रिकेट में धमाल मचाने वाले ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डैन क्रिश्चियन ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. वह मौजूदा बीबीएल के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. क्रिश्चियन ने खुद शनिवार को ट्विट कर इसकी जानकारी दी है.
Dan Christian Retirement: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर डैन क्रिश्चियन ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वह मौजूदा बिग बैश लीग (BBL) के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. क्रिश्चियन टी20 के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक हैं. वह दुनिया की कई टी20 लीग में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से धूम मचा चुके हैं. फिलहाल डैन क्रिश्चियन ऑस्ट्रेलिया में जारी बीबीएल में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल रहे हैं. वह इसके बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे. डैन क्रिश्चियन ने खुद शनिवार को ट्विट कर इसकी जानकारी दी है.
क्रिश्चियन BBL के बाद क्रिकेट को कहेंगे अलविदा
40 साल के डैन क्रिश्चियन ने शनिवार को ट्विटर पर संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, ‘कल (शुक्रवार) को अभ्यास के दौरान मैंने सिडनी सिक्सर्स के अपने साथियों को बताया कि बीबीएल के इस सत्र के बाद मैं संन्यास ले रहा हूं.’ उन्होंने कहा कि, सिडनी सिक्सर्स आज रात मैच खेलेगा. इसके बाद सिक्सर्स का आखिरी मैच होबॉर्ट हरिकेन्स के खिलाफ होगा. उसके बाद फाइनल है. ‘उम्मीद है कि हम इस सीज़न में फिर से आगे बढ़ सकते हैं, यह शानदार रन रहा है. मैंने कुछ चीजें हासिल की हैं और कुछ ऐसी यादें हैं जिनका बचपन में सपना देखा था.’ बता दें कि सिडनी सिक्सर्स ने बीबीएल 2022-23 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है उसका सेमीफाइनल में पहुंचना तय है.
Some news 😁 pic.twitter.com/5xxxkYNQGt
— Dan Christian (@danchristian54) January 20, 2023
क्रिश्चियन का शानदार क्रिकेट करियर
डैन क्रिश्चियन ने अपने 17 साल के करियर के दौरान उन्होंने 18 टीमों का प्रतिनिधित्व किया तथा 405 टी20 मैचों में 5809 रन बनाने के अलावा 280 विकेट भी लिए. टी20 करियर की बात करें तो उनका काफी शानदार सफर रहा है. इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बल्लेबाज ने 405 टी20 मैचों में 5809 रन बनाने के अलावा 280 विकेट चटकाये हैं. उन्होंने अपने ऑलराउंड खेल से सबको प्रभावित किया. बीबीएल 2022-23 में अभी सिडनी सिक्सर्स को चार मैच और खेलने हैं. फाइनल में जाने के लिए डैन क्रिश्चियन की टीम को दो मैच जीतने की जरूरत है. फिलहास सिडनी सिक्सर्स टेबल पॉइंट्स में 17 अकं के साथ दूसरे नंबर पर है.