अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मैच रेफरी डेविड बून केरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. डेविड बून चौथे एशेज टेस्ट से बाहर हो गये हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पांच जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में आमने-सामने होंगे. आईसीसी मैच रेफरी के अंतर्राष्ट्रीय पैनल के सदस्य स्टीव बर्नार्ड, एससीजी में 5 जनवरी से शुरू होने वाले चौथे एशेज टेस्ट मैच के लिए मैच रेफरी के रूप में कार्यभार संभालेंगे.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा कि यह अनुमान है कि डेविड बून 14 जनवरी से होबार्ट में शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए फिर से अपनी भूमिका में लौटेंगे. वह कोरोना के हल्के लक्षणों के साथ संक्रमित हैं. डेविड बून ने बूस्टर सहित पूरी तरह से टीका लगाया हुआ है.
Also Read: डेविड वॉर्नर संन्यास से पहले भारत में जीतना चाहते हैं टेस्ट सीरीज, एशेज 2023 को लेकर कही बड़ी बात
बयान में आगे कहा गया कि बून मेलबर्न में रहेंगे और विक्टोरियन राज्य सरकार के स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों के अनुरूप 10 दिनों तक क्वारेंटाइन रहेंगे. बयान में यह भी घोषणा की गयी कि दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी, उनके परिवार, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई सहयोगी स्टाफ और मैच अधिकारी सोमवार 27 दिसंबर से दैनिक पीसीआर परीक्षण से गुजर रहे हैं.
एशेज के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी इंग्लैंड के दो सहयोगी स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. इसके बावजूद तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा था कि इसका असर आगे के मैचों पर नहीं होगा. उन्होंने यह भी बताया था कि जब उनकी टीम बस में चढ़ गयी थी तो सभी को उतारा गया और आरटीपीसीआर जांच की गयी. उसके बाद उस दिन खेल विलंब से शुरू हुआ.
Also Read: डेविड वॉर्नर की बेटी इंडी ने की बल्लेबाजी, एशेज सीरीज के बीच इस छोटी बच्ची की बैटिंग का वीडियो वायरल
बता दें कि पांच मैचों की एशेज सीरीज पर एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने कब्जा कर लिया है. तीन लगातार जीत के बाद अब इंग्लैंड के लिए कोई भी संभावना नहीं बची है. इंग्लैंड अगर दो बाकी के मैचों को जीत भी जाता है तो भी उसके आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट टेबल पर ही असर पड़ेगा.