इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर दुनियाभर के देश में क्रिकेट के सबसे छोटे पारूप टी20 में लीग टूर्नामेंट शुरू किए गए हैं. इसी प्रकार दक्षिण अफ्रीका में भी पिछले साल से एसए20 लीग टूर्नामेंट की शुरुआत की गई है. दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर की टीम पार्ल रॉयल्स ने एसए20 के सीजन 2 में शानदार शुरुआत करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ घरेलू और विदेशी दोनों मैचों में जीत हासिल की है. कप्तान डेविड मिलर ने शानदार फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए नाबाद 75 रनों की पारी खेलकर टीम को 10 रन से रोमांचक जीत दिलाई. इस जीत के बाद मिलर ने भारत और आईपीएल की जमकर तारीफ की.
आईपीएल में डेविड मिलर ने दिखाया है दम
डेविड मिलर भारतीय प्रशंसकों के लिए भी एक बड़े क्रिकेट आईकॉन हैं. आईपीएल में भी उनके काफी फैंस हैं. दक्षिण अफ्रीका 20 में मिलर के इस प्रदर्शन ने भारतीय प्रशंसकों का भी ध्यान आकर्षित किया है. खासकर उन लोगों का जिन्होंने आईपीएल में उनका विस्फोटक प्रदर्शन देखा है. इस दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के जुनून और उत्साह को शानदार बताया है और उनके अटूट समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया है.
Also Read: आईपीएल 2024 के दौरान चुनी जाएगी टी20 वर्ल्ड कप की टीम, फॉर्म और फिटनेस पर बीसीसीआई की रहेगी नजर
मिलर ने भारतीय फैंस की तारीफ की
डेविड मिलर ने अपने अपने सबसे बड़े भारतीय फैंस के लिए कहा कि मैं लंबे समय से भारत में आईपीएल और दक्षिण अफ्रीका में कई सीरीज में खेल रहा हूं. मैं हमेशा उस उत्साह, ऊर्जा और उत्साह का आनंद लेता हूं जो भारतीय लोगों में क्रिकेट के लिए है. यह सुनना हमेशा अच्छा लगता है कि भारत में हमारे भी फैन हैं. भारत में क्रिकेट एक बड़ा जुनून है. वहां खेलना वास्तव में बहुत अच्छा लगता है.
पहले ही सीजन में गुजरात बना चैंपियन
पिछले सीजन में आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए डेविड मिलर ने भारतीय फैंस की काफी सुर्खियां बटोरी. मिलर ने भारत में अपने दोस्तों को वर्षों से बनी मजबूत रिश्ते को याद किया. मिलर ने अपने पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या को भविष्य की शुभकामनाएं दी. हार्दिक हाल ही में गुजरात को छोड़कर मुंबई इंडियंस का दामन थाम लिया है. हार्दिक ने पहले ही सीजन में गुजरात को चैंपियन बनाया.
Also Read: Watch: एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 से पहले की मैदान पर वापसी, ट्रेनिंग का वीडियो वायरल