14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेविड वॉर्नर का बैगी ग्रीन खोजने के लिए लगाने चाहिए जासूस, पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद का बयान

डेविड वॉर्नर की चोई हुई बैगी ग्रीन कैप की खोज के लिए पाकिस्तानी टेस्ट कप्तान शान मसूद ने जासूसों से मदद लेने की मांग की है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सरकार से यह मांग की है. उन्होंने कहा कि इस कैप से क्रिकेटर की भावनाएं जुड़ी हैं उन्हें इस वापस दिया जाना चाहिए.

पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद इस बात से हैरान हैं कि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का बैगी ग्रीन कैप चोरी हो गया है. उन्होंने इसके लिए देशव्यापी खोज की अपील की है. उन्होंने कहा कि देश के सर्वश्रेष्ठ जासूसों को यह काम दिया जाना चाहिए और वॉर्नर का कैप उन्हें वापस मिलना चाहिए. सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का आखिरी टेस्ट वॉर्नर के क्रिकेट करियर का आखिरी मुकाबला होगा. उस मैच से एक दिन पहले वॉर्नर ने जानकारी दी कि उनका बैकपैक चोरी हो गया है, जिसमें उनका बैगी ग्रीन कैप भी था. उन्होंने सोशल मीडिया पर कैप लौटाने की अपील भी की है.

जासूसों से मदद लेने की सलाह

पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद को जब डेविड वॉर्नर के बैग की चोरी की जानकारी हुई तो वह काफी हैरान हुए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सरकार से इसी खोजने की अपील की. मसूद ने कहा कि सरकार को देशव्यापी खोज शुरू करनी चाहिए. वॉर्नर ने बताया कि दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद टीम के सभी सामनों के साथ उनका भी एक बड़ा बैग फ्लाइट से सिडनी लाया गया. उस बड़े बैग में उनका एक बैकपैक भी था, जो गायब है. उसमें उनका बैगी ग्रीन कैप था जो उनके लिए काफी खास है.

Also Read: डेविड वॉर्नर का बैग चुरा ले गया चोर, इस ‘बेशकीमती सामान’ को वापस मांग रहा क्रिकेटर

ऑस्ट्रेलिया सरकार से मदद की गुहार

शान मसूद ने इस पूरे मामले पर कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार को बैगी ग्रीन के लिए देशव्यापी खोज शुरू करनी चाहिए. उसे वापस पाने के लिए हमें सर्वश्रेष्ठ जासूसों की आवश्यकता हो सकती है. वार्नर एक महान क्रिकेटर रहे हैं और वह अपने अविश्वसनीय करियर के लिए हर तरह के सम्मान के हकदार हैं. वह सलामी बल्लेबाजों के लिए एक उदाहरण हैं. निजी तौर पर, उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना मुझे काफी पसंद है, लेकिन उम्मीद है कि सिडनी में हम उन्हें जल्द आउट कर पाएंगे.

समूद ने कैप का बताया खास

मसूद ने बैगी ग्रीन कैप के बारे में कहा कि कोई भी टेस्ट कैप इस बात के कारण महत्वपूर्ण है कि यह खेल का सबसे लंबा प्रारूप है. ऑस्ट्रेलियाई कैप विशेष रूप से प्रतिष्ठित है, इसे शुरुआत से अब तक कभी बदला नहीं गया है. ऑस्ट्रेलियाई लोग जिस तरह अपनी टेस्ट कैप की देखभाल करते हैं और वे उसे गर्व के साथ पहनते हैं. यह बेहद खास है. मुझे आशा है कि वे इसे ढूंढ लेंगे. मसूद ने कहा, यह किसी भी क्रिकेटर के लिए सबसे कीमती चीज है और मुझे उम्मीद है कि डेविड वार्नर इसे वापस पा लेंगे.

Also Read: David Warner Retire: डेविड वॉर्नर का ऐसा रहा क्रिकेट करियर, आंकड़ों पर डालें एक नजर

वॉर्नर की अपील

वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपना बैगी ग्रीन कैप लौटाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह मेरा आखिरी उपाय है. मेरा बैकपैक, जिसमें मेरा बैगी ग्रीन था, मेरे सामान के साथ सिडनी नहीं पहुंचा है. वह एयरपोर्ट से गायब हुआ या कहीं और से मुझे नहीं पता. लेकिन जिसके भी पास वह है मुझे मेरा बैगी ग्रीन कैप लौटा दे. बदले में मैं उसे दूसरा बैकपैक दूंगा और उसे कोई परेशानी भी नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें