19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India Vs Australia sydney ODI 2nd oneday match : डेविड वार्नर को डाइव मारने के दौरान लगी चोट, सीरीज के बाकी मैचों में उपलब्ध होने की उम्मीद नहीं

india vs australia : आस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) को रविवार को यहां दूसरे वनडे के दौरान ग्रोइन चोट लग गयी जिसके कारण भारत के खिलाफ सीमित ओवर की श्रृंखला के बचे हुए मैचों में उनके खेलने पर संदेह बन गया.

सिडनी : आस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को रविवार को यहां दूसरे वनडे के दौरान ग्रोइन चोट लग गयी जिसके कारण भारत के खिलाफ सीमित ओवर की श्रृंखला के बचे हुए मैचों में उनके खेलने पर संदेह बन गया. वार्नर को भारतीय पारी के चौथे ओवर में डाइव करने के बाद उठने में परेशानी हुई जिसके बाद वह सिडनी क्रिकेट मैदान से बाहर चले गये.

इस सीनियर खिलाड़ी को स्कैन कराने के लिये करीब के अस्पताल में ले जाया गया. मैच के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच से जब इस सलामी बल्लेबाज की हालत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह चोट की गंभीरता से वाकिफ नहीं हैं लेकिन उन्हें उनके उपलब्ध होने की उम्मीद नहीं है. उन्होंने भारत पर 51 रन की जीत से तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के बाद कहा, ‘‘पता नहीं, मुझे नहीं लगता कि वह उपलब्ध होगा, हमें उसके स्थान पर किसी को लाना होगा.

वार्नर गेंद को रोकने के लिए कूदे और गिरने के बाद वह जिस तरह से दर्द से कराह रहे थे ऐसा लगता है कि वह केवल तीसरे और अंतिम वनडे में ही नहीं बल्कि इसके बाद होने वाली तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में भी नहीं खेल पायेंगे. टीम के साथी पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल और फिजियो डेविड बीकले ने वार्नर को आस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के लिये कुछ कदम चलने में मदद की जिसके बाद वह सीधे अस्पताल चले गये.

मिड-ऑफ पर पर चोटिल होने से पहले वार्नर ने आस्ट्रेलिया के चार विकेट पर 389 रन की पारी के दौरान 83 रन की शानदार पारी खेली थी. वनडे श्रृंखला का अंतिम मैच बुधवार को कैनबरा में खेला जायेगा. सीमित ओवर की श्रृंखला के बाद चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जायेगी. टेस्ट मैच 17 दिसंबर से एडीलेड में शुरू होंगे. दो दिन पहले मार्कस स्टोइनिस को भी श्रृंखला के शुरूआती मैच में मांसपेशियों का खिंचाव आ गया था.

Also Read: ओवैसी सिर्फ चुनावी बातें ना करें, लिखकर दें बांग्लादेशी और रोहिंग्या को बाहर करना है, मैं करता हूं : अमित शाह

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें