डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास! पत्नी कैंडिस के इंस्टाग्राम पोस्ट से मिले संकेत
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर एशेज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. उनकी पत्नी कैंडिस ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इसके संकेत दिये हैं. सीरीज के तीन मैचों में वॉर्नर का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है. ऐसे में वह चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन से बाहर भी हो सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट आइकन डेविड वॉर्नर का खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भविष्य पिछले कुछ समय से सवालों के घेरे में है. इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले तीन टेस्ट मैचों में बाएं हाथ के बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे, जिससे टीम में उनकी जगह पर भी सवाल उठने लगे. लीड्स टेस्ट के समापन के बाद, वार्नर की पत्नी कैंडिस ने इंस्टाग्राम पर एक गुप्त पोस्ट शेयर किया. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि खेल के सबसे लंबे प्रारूप में वॉर्नर का करियर समाप्त हो चुका है.
वॉर्नर की घोषणा का इंतजार
हालांकि डेविड वॉर्नर ने खुद यह नहीं बताया है कि वह एशेज सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने की योजना बना रहे हैं. लेकिन उनकी पत्नी की पोस्ट निश्चित रूप से इस ओर इशारा करती है. कैंडिस ने पूरे वार्नर परिवार की तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘टेस्ट क्रिकेट के साथ हमारे दौरे के एक युग का अंत, यह मजेदार रहा. हमेशा के लिए आपके सबसे बड़े समर्थक और आपका गर्ल गैंग. लव यू डेविड वॉर्नर.’
Also Read: VIDEO: पहले ख्वाजा फिर डेविड वॉर्नर को किया चारों खाने चित्त, जानें कौन हैं एशेज में धमाका करने वाले जोश टंग?
वॉर्नर प्लेइंग इलेवन से हो सकते हैं बाहर
लीड्स में तीसरे टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टीम में okWर्नर की जगह पक्की करने से इनकार कर दिया. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमिंस ने माना भी कि मैनचेस्टर टेस्ट के लिए कैमरून ग्रीन की वापसी संभव है. कमिंस ने मीडिया से कहा, ‘आप सभी विकल्प खुले रखें. अभी हमारे पास नौ या 10 दिन हैं. हर कोई इसमें वापस आता है।. ग्रीनी को मैनचेस्टर के लिए फिट होना चाहिए.’
जोश हेजलवुड की भी हो सकती है वापसी
कमिंस ने कहा, ‘जोश हेजलवुड भी वापसी कर सकते हैं. इसलिए हमारे पास एक पूर्ण रोस्टर होना चाहिए और हम विकेट को देखेंगे और बातचीत करेंगे और काम करेंगे. सर्वश्रेष्ठ एकादश निकालेंगें.’ हेडिंग्ली मुकाबले में मिचेल मार्श के शतक लगाने के बाद प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह लगभग पक्की कर ली है. ऐसे में ग्रीन की संभावित वापसी से वॉर्नर को टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है.
डेविड वॉर्नर का टेस्ट करियर
वॉर्नर ने दिसंबर 2011 में गाबा में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 107 टेस्ट खेले हैं. उन्होंने 195 पारियों में तीन बार दोहरा शतक जड़ा है. उनके नाम 25 शतक और 35 अर्धशतक हैं. वॉर्नर ने टेस्ट में 44.61 के शानदार औसत से अब तक 8343 रन बनाये हैं. टेस्ट में उन्होंने एक बार 300 रन का आंकड़ा भी पार किया है. वॉर्नर की सर्वश्रेष्ठ पारी 335 रनों की है. इसके अलावा वॉर्नर ने 19 पारियों में गेंदबाजी भी की है और चार विकेट भी चटकाये हैं.