लाइव अपडेट
दिल्ली ने मुंबई को 4 विकेट से हराया
दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम ने 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बना ली.
दिल्ली को छठा झटका, हेटमायर आउट
शिमरन हेटमायर के रूप में दिल्ली कैपिटल्स को छठा झटका लगा है. टीम को अब जीत के लिए तीन ओवर में 19 रन की जरूरत है. हेटमायर 15 रन बनाकर आउट हुए हैं. क्रीज पर श्रेयस अय्यर और आर अश्विन हैं.
दिल्ली को पांचवां झटका, अक्षर पटेल आउट
अक्षर पटेल 9 रन बनाकर आउट हो गये हैं. इस प्रकार दिल्ली कैपिटल्स को पांचवां झटका लगा है.
दिल्ली को चौथा झटका, पंत आउट
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत आउट हो गये हैं. इसके साथ ही दिल्ली को चौथा झटका लगा है. उन्होंने 22 गेंद में 26 रन बनाए.
स्मिथ आउट, दिल्ली को तीसरा झटका
दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका लगा है. स्टिवन स्मिथ 9 रन बनाकर आउट हो गये हैं.
पृथ्वी शॉ के रूप में दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा झटका
पृथ्वी शॉ के रूप में दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा झटका लगा है. क्रुणाल पांड्या की गेंद पद शॉ एलबीडब्ल्यू आउट हुए हैं. मैदान अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया था. इसके बाद रोहित शर्मा ने डीआरएस लिया. जिसमें टीवी अंपायर ने शॉ को आउट करार दिया.
शिखर धवन आउट, दिल्ली को पहला झटका
दिल्ली को पहला झटका लगा है. शिखर धवन रन आउट हो गये हैं. उन्होंने 7 गेंद पर आठ रन बनाए. रन चुराने की कोशिश में धवन को पोलार्ड ने रन आउट कर दिया.
मुंबई ने दिल्ली को दिया 129 रन का लक्ष्य
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 129 रनों का लक्ष्य दिया है. सबसे ज्यादा 33 रन सूर्यकुमार यादव ने बनाया. रोहित शर्मा फिर एक बार फ्लॉप साबित हुए. शर्मा के साथ किरोन पोलार्ड और नाथन दहाईं के अंक तक भी नहीं पहुंच पाए. सबसे ज्यादा 3 विकेट अक्षर पटेल ने लिया.
मुंबई को आठवां झटका, जयंत यादव आउट
जयंत यादव के रूप में मुंबई इंडियंस को आठवां झटका लगा है. यादव 11 रन बनाकर आउट हुए हैं.
मुंबई को चौथा झटका, सौरव तिवारी आउट
मुंबई इंडियंस को चौथा झटका लगा है. सौरव तिवारी आउट हो गये हैं. तिवारी ने 18 गेंद पर 13 रन बनाए और अक्षर पटेल के शिकार हुए.
मुंबई को तीसरा झटका, सूर्यकुमार यादव आउट
सूर्यकुमार यादव के रूप में मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका लगा है. सूर्यकुमार 33 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हुए हैं.
मुंबई को दूसरा झटका, डि कॉक आउट
क्वांटन डिकॉक आउट हो गये हैं. मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका लगा है. डिकॉक 19 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर कैच आउट हुए हैं.
पावर प्ले में मुंबई ने बनाए 35 रन
मुंबई इंडियंस ने पहले पावर प्ले में 35 रन बनाए हैं. इस बीच मुंबई का एक विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में गिरा है. सूर्यकुमार यादव और डिकॉक क्रीज पर हैं.
रोहित शर्मा आउट, मुंबई इंडियंस को पहला झटका
मुंबई इंडियंस को पहला झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा 7 रन बनाकर आउट हो गये हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए हैं.
ललित यादव की जगह पृथ्वी शॉ को दिल्ली ने दिया मौका
टॉस जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. जब हम पिछली बार खेले थे तो लगा कि यहां पीछा करना बेहतर विकल्प है. ललित यादव बाहर है और पृथ्वी को टीम में लिया गया है.
राहुल चाहर की जगह जयंत यादव को मुंबई ने दिया मौका
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा और बोर्ड पर रन बनाने होंगे. हमारी गेंदबाजी अद्भुत है और इसमें विरोधियों को प्रतिबंधित किया गया है इसलिए हमें बस अच्छी बल्लेबाजी करनी है और बराबर स्कोर हासिल करना है. हम जानते हैं कि हम टेबल पर कहां खड़े हैं लेकिन हमें इस बात पर ध्यान देना होगा कि हमारे पास क्या है. उन्होंने कहा कि राहुल चाहर की जगह जयंत यादव को टीम में शामिल किया गया है.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नॉर्टजे.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर-नाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट.
दिल्ली ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला
आज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यह मैच मुंबई इंडियंस के लिए काफी महत्वपूर्ण है. प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए मुंबई को यह मुकाबला जीतना ही होगा.