13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए दीपक चाहर, वाशिंगटन सुंदर को मौका

इंदौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 मैच के दौरान चाहर की पीठ में अकड़न हो गयी थी और लखनऊ में खेले गये पहले एकदिवसीय मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में वे शामिल नहीं थे.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे एकदिवसीय श्रृंखला से दीपक चाहर बाहर हो गये हैं. उनकी जगह पर ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दी गयी है. दक्षिण अफ्रीका के भारत दूसरा एकदिवसीय मैच कल रांची में खेलेगा.

चाहर की पीठ में अकड़न 

ज्ञात हो कि इंदौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 मैच के दौरान चाहर की पीठ में अकड़न हो गयी थी और लखनऊ में खेले गये पहले एकदिवसीय मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में वे शामिल नहीं थे.

बीसीसीआई ने बयान जारी किया

आज बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर जानकारी दी है कि चाहर अब सीरीज के अन्य मैच नहीं खेल सकेंगे. उन्हें वापस राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाना होगा, जहां वहां की मेडिकल टीम उनकी निगरानी करेगी. चाहर की पीठ की चोट पर विशेष रूप से नजर रखी जायेगी.

बुमराह की जगह पर अब टीम में शामिल नहीं होंगे चाहर

दीपक चाहर की चोट की खबर उनके लिए बहुत ही खराब सूचना है, इसकी वजह यह है कि बुमराह की जगह पर टीम में कौन शामिल होगा इसका फैसला होना था और दीपक चाहर टीम में शामिल हो सकते थे, लेकिन अब चाहर इस मौके से चूक गये हैं. भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वडे खेलने वाली है.

टीम इस प्रकार है

भारत की वनडे टीम इस प्रकार है- शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मो. सिराज, वाशिंगटन सुंदर.

Also Read: IND vs SA 2nd ODI: मैच के लिए बदली गयी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था, जानें वाहनों के आने का रूट व पार्किंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें