Loading election data...

दीप्ति शर्मा का चार्ली डीन को रन आउट करना नियमों के अनुकूल, लेकिन कई इंग्लिश खिलाड़ी नाखुश

शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर दीप्ति शर्मा ने टीम की इंडिया की जीत में बड़ी भूमिका निभायी. लेकिन चार्ली डीन का रन आउट विवाद का विषय बन गया. दीप्ति ने चार्ली को नन स्ट्राइकर एंड पर बिना गेंद फेंके रन आउट कर दिया. इससे भारत यह मुकाबला 16 रनों से जीत गया.

By AmleshNandan Sinha | September 25, 2022 5:52 PM
an image

लंदन : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के अनुसार भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का तीसरे महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में चार्ली डीन को रन आउट करना पूरी तरह से वैध है लेकिन इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन जैसे खिलाड़ी इससे नाखुश दिखे. भारतीय महिला टीम ने शनिवार को लॉर्ड्स में तीसरा मैच 16 रन से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप करके तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को शानदार विदाई दी. दीप्ति ने नॉन स्ट्राइक छोर पर गेंदबाजी करने से पहले आगे निकल गयी चार्ली डीन को रन आउट किया जिससे भारत यह मैच जीतने में सफल रहा.

चार्ली डीन ने बनाये 47 रन

चार्ली डीन तब 47 रन पर खेल रही थी और इंग्लैंड को जीत के लिए 17 रन की दरकार थी. यह रन आउट खेल के नियमों के अनुसार था लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ी इससे खुश नहीं थे. इंग्लैंड की पुरुष टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने ट्वीट किया, ‘मुझे मांकड़िंग को लेकर बहस वास्तव में दिलचस्प लगती है. दोनों पक्षों में कई तरह के विचार हैं. मेरा निजी तौर पर मानना है कि मैं इस तरह से मैच जीतना पसंद नहीं करूंगा और मैं इस तरह की अलग सोच रखकर खुश हूं.’

Also Read: झूलन गोस्वामी को भारतीय महिला टीम ने दी शानदार विदाई, इंग्लैंड पर क्लीन स्वीप कर रचा इतिहास
जेम्स एंडरसन ने कही यह बात

तेज गेंदबाजों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले और ब्रॉड के लंबे समय से साथी रहे एंडरसन ने कहा, ‘मैं कभी यह समझ नहीं पाऊंगा कि खिलाड़ियों को इसकी जरूरत क्यों पड़ती है.’ एक अन्य अंग्रेज खिलाड़ी सैम बिलिंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘निश्चित रूप से कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जिसने यह खेल खेला हो और उसे यह स्वीकार्य हो. यह क्रिकेट का खेल नहीं है.’ हालांकि कई अन्य खिलाड़ियों ने इस तरह के रन आउट का समर्थन किया और इनमें पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी शामिल थे जिन्होंने इंग्लैंड को खिलाड़ियों को हारा हुआ करार दिया.

वीरेंद्र सहवाग ने भी दी प्रतिक्रिया

सहवाग ने ट्वीट किया, ‘इतने अधिक अंग्रेजों को हारा हुआ देखना मजेदार है.’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने भारतीय टीम को जीत पर बधाई दी जिसने तेज गेंदबाज झूलन को शानदार विदाई दी. सहवाग ने लिखा, ‘भारतीय लड़कियों की शानदार जीत. श्रृंखला जीतना झूलन गोस्वामी के लिए शानदार विदाई है.’ भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर और इस तरह के रन आउट को मांकड़िंग (पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीनू मांकड़ के नाम पर) कहने का विरोध करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने भी भारतीय टीम का समर्थन किया.

Also Read: दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर किया रन आउट, भारत ने किया क्लीन स्वीप, देखें वीडियो
रविचंद्रन अश्विन ने दीप्ति शर्मा का किया समर्थन

उन्होंने ट्वीट किया, ‘ऐसा क्या हो गया जो आप लोग अश्विन को ट्रेंड कर रहे हो. आज की रात की एक और गेंदबाजी नायिका है दीप्ति शर्मा.’ भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर 169 रन पर आउट हो गयी. इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही लेकिन लग रहा था कि डीन उसे अप्रत्याशित जीत दिलाने में सफल रहेगी लेकिन दीप्ति ने उन्हें रन आउट करके मेजबान टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इस तरह का रन आउट हमेशा नियमों के तहत आता था लेकिन इसे खेल भावना के विपरीत माना जाता था. आईसीसी ने हाल में खेल की परिस्थितियों में बदलाव करके इस तरह के रन आउट को ‘अनुचित खेल’ से हटाकर ‘रन आउट’ वर्ग में डाल दिया था.

Exit mobile version