हेड कोच के पद पर बने रहेंगे रिकी पोंटिंग, Delhi Capitals ने अफवाहों का किया खंडन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का दिल्ली कैपिटल्स के इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सत्र में नौवें स्थान पर रहने के बावजूद टीम का मुख्य कोच बने रहना लगभग तय है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का दिल्ली कैपिटल्स के इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सत्र में नौवें स्थान पर रहने के बावजूद टीम का मुख्य कोच बने रहना लगभग तय है. टीम के सह मालिक पार्थ जिंदल ने ऐसे संकेत दिए हैं. अटकलें लगाई जा रही थीं कि टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पोंटिंग पद से हट सकते हैं लेकिन जिंदल ने सभी संदेहों को दूर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और घोषणा की कि क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली और पोंटिंग थिंक टैंक का हिस्सा बने रहेंगे.
दिल्ली कैपिटल्स ने अफवाहों का किया खंडन
जिंदल ने कहा, ‘यहां दिल्ली कैपिटल्स में अगले साल के लिए आईपीएल की तैयारी सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग के साथ चल रही है. हम प्रशंसकों को आश्वस्त करते हैं कि किरण और मैं टीम को उस जगह पर वापस ले जाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं जहां हम इस फ्रेंचाइजी को चाहते हैं और यह बहुत ऊपर है.’
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पोंटिंग को उनकी पसंद का सहयोगी स्टाफ मिलेगा या नहीं क्योंकि अगली बार शेन वाटसन और जेम्स होप्स डग आउट में नहीं दिखेंगे. क्षेत्ररक्षण कोच बीजू जॉर्ज के भाग्य पर कोई स्पष्टता नहीं है जबकि प्रवीण आमरे और अजीत अगरकर बने रहने की संभावना है.
आईपीएल 2023 में दिल्ली ने किया था खराब प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. टीम ने इस साल लीग चरण में कुल 14 मुकाबले खेले थे. इन 14 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 5 मुकाबले जीत सकी थी जबकि 9 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली के इसी बेकार प्रदर्शन के कारण टीम को 9वें स्थान पर रहते हुए अपना सफर खत्म करना पड़ा था. टीम के इसी खराब प्रदर्शन के बाद सवाल उठने लगे थे कि पोटिंग को कोच के पद से हटाया जा सकता है. हालांकि अब फ्रेंचाइजी ने इन बातों को अफवाह बताया है.