IPL 2021 में दिल्ली के रविचंद्रन अश्विन और कोलकाता के कप्तान ऑयन मॉर्गन के बीच विवाद काफी रोचक होता जा रहा है. दोनों खिलाड़ियों के बीच रन लेने को लेकर जारी विवाद में क्रिकेट की दुनिया दो हिस्सों में बंट गयी है. अश्विन और मॉर्गन के बीच हुआ यह विवाद आब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का मुकाबला बन गया है. वहीं अब दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल का भी इस विवाद पर बयान आया है.
Just saw the highlights of @bengalurufc semi finals against a full strength @FCGoaOfficial – wow the youngsters have done us so proud – we may not have had the best last two years in @IndSuperLeague however we never stopped doing what we created this club for – the youth academy
— Parth Jindal (@ParthJindal11) September 30, 2021
दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने अश्विन का समर्थन करते मोर्गन को 2019 विश्व कप फाइनल याद दिलाया जब बेन स्टोक्स के बल्ले से टकराकर गेंद बाउंड्री पर चली गई थी और इंग्लैंड को ओवरथ्रो के चार रन मिले थे. जिंदल ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, ‘‘जब गेंद बेन स्टोक्स से टकराकर चार रन के लिए गई जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने 50 ओवर का विश्व कप जीता तो कोई समस्या नहीं थी? लेकिन जब ऐश (अश्विन) ने एक रन अतिरिक्त लिया तो पूरी दुनिया पागल हो गई. पाखंड का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण- पूरी तरह आपके साथ हूं अश्विन.’’
Also Read: IPL 2021 निलामी में मिला बोरी भरकर पैसा पर मैदान पर फिसड्डी निकले ये खिलाड़ी
बता दें कि केकआर और दिल्ली के खिलाफ मैच के 19वें ओवर में कोलकाता के फील्डर की थ्रो पंत से लगी थी. इसके बाद पंत और अश्विन ने रन ले लिया था. इस पर कोलकाता के कप्तान ऑयन मॉर्गन भड़क गए थे और अश्विन से भिड़ बैठे थे. मॉर्गन का मानना था कि पंत से गेंद लगने के बाद अश्विन को रन नहीं लेना चाहिए था. इस मैच में कोलकाता ने दिल्ली को हरा दिया था और अंकतालिका में टॉप पर जाने से रोक दिया था.
वहीं मैच के बाद मॉर्गन ने ट्वीट किया, मैं जो देख रहा हूं उस पर विश्वास नहीं कर सकता. आईपीएल आने वाले बच्चों के लिए भयानक उदाहरण है. इस मामले में अश्विन ने कहा कि जब मैंने फील्डर को थ्रो करते देखा तो मैं दौड़ने के लिए मुड़ा और मुझे नहीं पता था कि गेंद ऋषभ को लगी थी. अगर मैं इसे देखता तो क्या मैं दौड़ूंगा? बेशक मैं करूँगा और मुझे इसकी अनुमति है.