लाइव अपडेट
धवन मैन ऑफ दी मैच
दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को उनकी तूफानी पारी के चलते मैन ऑफ दी मैच से सम्मानित किया गया. उन्होंने 49 गेंदों का सामना किया, जिसमें 13 चौके और दो छक्के लगाये.
पंजाब को हराकर फिर से दूसरे स्थान पर दिल्ली
पंजाब को हराकर दिल्ली फिर से प्वाइंट टेबल पर नंबर दो पर पहुंच गया. जबकि पंजाब की टीम 7वें स्थान पर पहुंच गयी. दिल्ली के तीन मैच में 4 अंक हो गये हैं.
पंजाब के गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन
पंजाब के गेंदबाजों ने आज अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. मोहम्मद शमी सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 53 रन लुटाये और कोई भी विकेट नहीं ले पाये. उन्होंने दो नो बॉल भी फेंके. हालांकि रिचर्डसन ने 41 ओवर में 41 रन देकर दो विकेट लिये. अर्शदीप और मेरेडिथ ने एक-एक विकेट लिये.
दिल्ली ने पंजाब को 6 विकेट से हराया
आईपीएल 2021 के 11वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. पंजाब के 196 रनों के लक्ष्य को दिल्ली ने 10 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर 198 रन बनाकर हासिल कर लिया. दिल्ली की ओर से धवन ने 92 रन बनाये. पृथ्वी ने 32 रन बनाये. आखिर में स्टोइनिस और ललित यादव ने ताबड़तोड़ रन बनाये और दिल्ली को जीत दिलाया. स्टोइनिस ने 13 गेंद में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 27 रन बनाये. जबकि ललित ने 6 गेंदों में दो चौकों की मदद से नाबाद 12 रन बनाये.
दिल्ली को चौथा झटका, पंत 15 रन बनाकर आउट
दिल्ली को 18वें ओवर की पहली गेंद पर चौथा झटका लगा है. कप्तान पंत 15 रन बनाकर रिचर्डसन के शिकार हुए.
दिल्ली को तीसरा झटका, धवन नर्वस 90 के शिकार
दिल्ली को 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर तीसरा झटका लगा. धवन नर्वस 90 के शिकार हुए और रिजर्डसन की गेंद पर बोल्ड हो गये. धवन ने 49 गेंदों में 2 छक्के और 13 चौकों की मदद से 92 रन बनाये.
दिल्ली को दूसरा झटका, स्मिथ 9 रन बनाकर आउट
दिल्ली को 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. स्मिथ 12 गेंदों में केवल 9 रन बनाकर आउट हुए. स्मिथ को मेरेडिथ ने आउट किया. स्मिथ के आउट होने के बाद पंत बल्लेबाजी के लिए आये हैं.
गब्बर की तूफानी पारी, 31 गेंद पर पूरा किया अर्धशतक
गब्बर शिखर धवन ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने अब तक 8 चौके और एक छक्का जमाया है. दिल्ली का स्कोर इस समय 10 ओवर में एक विकेट पर 97 रन है.
दिल्ली को पहला झटका, पृथ्वी 32 रन बनाकर आउट
दिल्ली को 6ठे ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका लगा. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 17 गेंदों में 3 चौके और दो छक्कों की मदद से 32 रन बनाया. पृथ्वी को अर्शदीप ने गेल के हाथों कैच कराया. पृथ्वी के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करने आये हैं.
धवन-पृथ्वी का धमाका, दिल्ली का स्कोर तेजी से 50 पार
दिल्ली की शुरुआत धमाकेदार हुई है. सलामी बल्लेबाज धवन और पृथ्वी इस समय ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. जिससे दिल्ली का स्कोर 5 ओवर में तेजी से 50 पार पहुंच चुका है.
दिल्ली की अच्छी शुरुआत, धवन-पृथ्वी की जोड़ी मैदान पर
दिल्ली की शुरुआत अच्छी हुई है. धवन और पृथ्वी की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर जमी हुई है. 3 ओवर में दिल्ली का स्कोर बिना कोई नुकसान के 31 रन है.
मयंक-राहुल की तूफानी पारी, पंजाब ने दिल्ली को दिया 196 रन का लक्ष्य
आईपीएल 2021 के 11वें मुकाबले में टॉस गवांकर पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 195 रन का विशाल स्कोर बनाया है. दिल्ली को जीत के लिए 196 रन की दरकार है. पंजाब की ओर से मंयंक और राहुल ने शानदार अर्धशतक बनाया.
पंजाब को चौथा झटका, पूरन 9 रन बनाकर आउट
पंजाब को 19वें ओवर की चौथी गेंद पर चौथा झटका लगा है. पूरन 9 रन बनाकर अवेश खान की गेंद पर रबाडा के हाथों कैच आउट हुए.
पंजाब को दूसरा झटका, केएल राहुल अर्धशतक बनाकर आउट
रबाडा ने पंजाब को दूसरा झटका दिया. केएल राहुल 51 गेंदों में दो छक्के और 7 छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए. हुड्डा इस समय बल्लेबाजी के लिए आये हैं.
मयंक के बाद राहुल ने भी जमाया फिफ्टी, पंजाब का स्कोर 100 के पार
पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इस दौरान उन्होंने 1 छक्का और 6 चौके जमाये. पंजाब का स्कोर 14 ओवर में 1 विकेट पर 128 रन है.
पंजाब को पहला झटका, मयंक अग्रवाल अर्धशतक बनाकर आउट
पंजाब को 13वें ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा. मयंक अग्रवाल मेरीवाला की गेंद पर धवन के हाथों कैच आउट हुए. मयंक ने 36 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 छक्के और 7 चौकों की मदद से 69 रन बनाये. मयंक के आउट होने के बाद क्रिस गेल मैदान पर उतरे हैं.
मयंक की तूफानी पारी, 25 गेंदों में जमाया अर्धशतक
पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए केवल 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इस समय मयंक 69 और केएल राहुल 46 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पंजाब को स्कोर 5 ओवर में 50 रन, मयंक और राहुल की जोड़ी मैदान पर
पंजाब की शुरुआत अच्छी रही है. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने टीम के स्कोर को 5 ओवर में 50 रन तक पहुंचाया. मयंक इस समय 30 और राहुल 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पंजाब की बल्लेबाजी शुरू, राहुल-मयंक की जोड़ी मैदान पर
टॉस गवांने के बाद पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर चुकी है. मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर मौजूद है. पहले ओवर में पंजाब ने बिना नुकसान के 5 रन बनाया. दिल्ली की ओर से वोक्स ने पहला ओवर डाला.
दिल्ली में दो और पंजाब में एक बदलाव
दिल्ली कैपिटल्स ने दो बदलाव करते हुए स्टीव स्मिथ और लुकमान मेरिवाला को टीम में शामिल किया. पंजाब किंग्स ने मुरुगन अश्विन की जगह जलज सक्सेना को टीम में जगह दी.
दिल्ली (प्लेइंग इलेवन)
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, ऋषभ पंत (w / c), मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अविनाश खान, लुकमान मेरीवाला
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन)
केएल राहुल (w / c), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, रिचर्डसन, जलज सक्सेना, मोहम्मद शमी, रिले मेरेडिथ, अर्शदीप सिंह
दिल्ली ने टॉस जीता, पंजाब को बल्लेबाजी का न्योता
दिल्ली ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान पंत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.
बिग हिटरों से सजी है दिल्ली और पंजाब की टीमें
पंजाब और दिल्ली में बिग हिटरों की कमी नहीं है. पंजाब की ओर से कप्तान केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, दीपक हुड्डा और पूरन जैसे खतरनाक बल्लेबाज हैं, तो दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ, पंत, शिखर धवन जैसे विस्फोटक खिलाड़ी हैं.
दिल्ली की संभावित एकादश
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, क्रिस वोक्स, कैगिसो रबाडा, आर अश्विन, अनन्या नॉर्मन, अवेश खान
पंजाब की संभावित एकादश
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, झे रिचर्डसन, मुरुगन अश्विन, क्रिस जॉर्डन / रिले मेरेडिथ, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
वानखेड़े में दोनों टीमों को एक-एक मैच में मिल चुकी है हार
आईपीएल 2021 में दोनों टीमें वानखेड़े में अब तक दो-दो मुकाबले खेले हैं. जिसमें दोनों को एक में हार और एक मैच में जीत मिली है.
आखिरी पांच मुकाबले में दिल्ली पर पंजाब भारी
दोनों टीमों के बीच आखिरी पांच मुकाबले में पंजाब की टीम दिल्ली पर भारी पड़ी है. पांच मुकाबले में पंजाब की टीम ने तीन और दिल्ली ने दो मैच जीते हैं.
आईपीएल में 26 बार भिड़ चुकी हैं पंजाब और दिल्ली की टीमें
आईपीएल में पंजाब और दिल्ली की टीमें अब तक 26 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. जिसमें पंजाब का पलड़ा भारी रहा है. पंजाब ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है, तो केवल 11 मैच में दिल्ली को जीत मिली है.
अब से कुछ देर बाद दिल्ली और पंजाब के बीच भिड़ंत
दिल्ली और पंजाब के बीच अब से कुछ देर के बाद भिड़ंत होगी. दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में एक-एक मैच जीते हैं और एक-एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.