उन्मुक्त चंद के बाद दिल्ली के एक और युवा क्रिकेटर ने लिया संन्यास, अमेरिका की तरफ से खेलने का बनाया प्लान
दिल्ली रणजी टीम में खेल चुके ऑलराउंडर मनन शर्मा (Manan Sharma) महज 30 साल की उम्र में संन्यास ले लिया. ममन साल 2010 के अंडर-19 वर्ल्ड कप भारतीय टीम के सदस्य रहे.
भारत को 2012 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले बल्लेबाज उन्मुक्त चंद के बाद दिल्ली के ऑलराउंडर मनन शर्मा ने इंडियन क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. दिल्ली रणजी टीम में खेल चुके ऑलराउंडर मनन शर्मा महज 30 साल की उम्र में संन्यास ले लिया. मनन अपने लिए विदेश में बेहतर मौके देखते हैं इसलिए उन्होंने अमेरिका के कैलिफोर्निया जाने का फैसला किया है. साल 2010 के अंडर-19 वर्ल्ड कप भारतीय टीम के सदस्य रहे. इतना ही नहीं मनन आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के स्क्वॉड का हिस्सा थे.
बता दें कि 30 साल के मनन शर्मा पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय शर्मा के बेटे हैं. मनन शर्मा ने विराट कोहली, ऋषभ पंत और गौतम गंभीर के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया है. साल 2010 के अंडर-19 वर्ल्ड कप भारतीय टीम के सदस्य रहे. बता दें कि साल 2016 में उन्हें केकेआर ने 10 लाख रुपये में खरीदा था. दिल्ली की तरफ से खेलके हुए मनन शर्मा एक शतक औक आठ अर्धशतक भी लगा चुके हैं. मनन शर्मा 2017 में दिल्ली की तरफ से डेब्यू किया था.
Also Read: IPL 2021: भारतीय बल्लेबाजों के लिए बुरे सपने जैसा था जो गेंदबाज अब कोहली ने उसे ही किया टीम में शामिल
अमेरिका जाने वाले तीसरे भारतीय
मनन का नाम करियर में बेहतर मौके की तलाश में अमेरिका जाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गया है. उनसे पहले समित पटेल और उन्मुक्त चंद ने भी संन्यास लेकर अमेरिका में क्रिकेट खेलने का फैसला किया था. अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद ने पिछले सप्ताह संन्यास का ऐलान करने के बाद अमेरिकी क्रिकेट लीग टीम सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स के साथ डील साइन की है. उन्मुक्त ने पिछले शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान करते हुए कहा था अपने देश का फिर से प्रतिनिधित्व नहीं कर पाने का विचार सचमुच थोड़ी देर के लिए मेरे दिल की धड़कन को रोक देता है.