15.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deodhar Trophy 2023: ईस्ट जोन और वेस्ट जोन ने किया कमाल का प्रदर्शन, जीते अपने-अपने मुकाबले

Deodhar Trophy: देवधर ट्रॉफी में सोमवार को ईस्ट जोन और वेस्ट जोन ने कमाल का प्रदर्शन कर अपने-अपने मुकाबले जीते. ईस्ट ने मध्यजोन को तो वेस्ट ने पूर्वोत्तर को मात दी.

मणिशंकर मुरासिंह, आकाशदीप और शाहबाज अहमद के तीन-तीन विकेट के दम पर ईस्ट जोन ने देवधर ट्रॉफी मैच में सोमवार को यहां मध्यजोन को छह विकेट से हराया. हरफनमौला मुरासिंह ने 10 ओवर में 29 रन खर्च किये जबकि बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद और तेज गेंदबाज आकाशदीप ने क्रमश: 30 और 35 रन दिये जिससे ईस्ट जोन की टीम 50 ओवर में 207 रन पर आउट हो गयी.

रिंकू सिंह की पारी पर फिरा पानी

एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने वाले रिंकू सिंह ने 63 गेंद में 54 रन बनाये लेकिन उन्हें मध्य जोन के दूसरे बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला.लक्ष्य का पीछा करते हुए ईस्ट जोन ने उत्कर्ष सिंह की 104 गेंद में 89 रन की पारी से 46.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. उत्कर्ष ने पहले विकेट के लिए अभिमन्यु ईश्वरन (38) के साथ 91 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलायी. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के जड़े.टीम के लिए सुभ्रांशु सेनापति ने नाबाद 33 रन का योगदान दिया.

इससे पहले मध्य जोन के सलामी बल्लेबाज आर्यन जुयाल (नाबाद 39) को रिटायर हर्ट होना पड़ा. जबकि शाहबाज और आकाशदीप ने शुरुआती चार विकेट झटक कर ईस्ट जोन का दबदबा बनाया. बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर रिंकू को भी बड़े शॉट खेलने में परेशानी हुई. मुरासिंह की गेंद पर आउट होने से पहले वह अपनी पारी में सिर्फ दो छक्के ही लगा सके. टीम ने 31 रन के अंदर आखिरी चार विकेट गंवा दिये.

वेस्ट जोन ने मारी बाजी

कप्तान प्रियांक पांचाल के 69 गेंद में नाबाद 99 रन की मदद से वेस्ट जोन ने सोमवार को यहां देवधर ट्रॉफी के पहले राउंड रोबिन लीग मैच में पूर्वोत्तर पर नौ विकेट की आसान जीत दर्ज की. गुजरात के दाएं हाथ के बल्लेबाज पांचाल ने अपनी पारी में सात छक्के और इतने ही चौके मारे जिससे वेस्ट जोन ने 208 रन के लक्ष्य को 25.1 ओवर में ही हासिल कर लिया.पांचाल के सलामी जोड़ीदार हार्विक देसाई ने भी अपने कप्तान की तरह आक्रामक रवैया अपनाते हुए 71 गेंद में 14 चौकों से 85 रन की पारी खेली. पांचाल और देसाई ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 21.1 ओवर में 167 रन जोड़े.

Also Read: IND vs WI: दूसरे टेस्ट मैच के दौरान रोहित शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन की वीडियो हुआ वायरल, देखें यहां

पांचाल ने बल्ले से किया धमाका

पांचाल ने बाएं हाथ के स्पिनर इमलीवाती लेमतुर पर तीन छक्के जड़े. लेमतुर ने चार ओवर में 47 रन लुटाए जबकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. वेस्ट जोन ने इससे पहले अर्जन नागवासवाला (31 रन पर तीन विकेट) और मुंबई के बाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर शम्स मुलानी (37 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी से पूर्वोत्तर को 47 ओवर में 207 रन पर समेट दिया. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे पूर्वोत्तर ने तीसरे ओवर में ही अनूप अहलावत (06) का विकेट गंवा दिया जिन्हें नागवासवाला ने आउट किया.

सलामी बल्लेबाज नीलेश लामिचाने (22) और जेहु एंडरसन (24) ने दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े. अतीत सेठ ने 12वें ओवर में नीलेश को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा.पूर्वोत्तर ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और 36वें ओवर में टीम का स्कोर सात विकेट पर 144 रन हो गया. लैरी संगमा (16) और लेमतुर (38) ने आठवें विकेट के लिए 49 रन जोड़कर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. चिंतन गजा ने 46वें ओवर में इस साझेदारी को तोड़ा और अगले ओवर में टीम की पारी सिमट गई. लेमतुर पूर्वोत्तर के शीर्ष स्कोरर रहे. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया.

Also Read: FIFA Women’s World Cup: जर्मनी और ब्राजील ने ताबड़तोड़ दागे गोल, इटली ने अर्जेंटीना को हराकर किया बड़ा उलटफेर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें