23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deodhar Trophy 2023: नॉर्थ और साउथ जोन ने जीते मुकाबले, प्रभसिमरन और मयंक अग्रवाल ने बल्ले से किया धमाल

देवधर ट्रॉफी में आज नॉर्थ जोन और साउथ जोन ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए. नॉर्थ जोन की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने शानदार शतक लगाया. वहीं मयंक अग्रवाल ने 98 रन की पारी साउथ जोन के लिए खेली.

प्रभसिमरन सिंह के शतक और कप्तान नितीश राणा के ऑलराउंड प्रदर्शन से नॉर्थ जोन ने बुधवार को यहां देवधर ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के मुकाबले में सेंट्रल जोन को 48 रन से हरा दिया. विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन ने 107 गेंद में 121 रन की पारी खेली जिससे नार्थ जोन ने आठ विकेट पर 307 रन का स्कोर खड़ा किया. राणा ने भी 51 रन की पारी खेली जबकि मनदीप सिंह ने 43 रन का योगदान दिया. राणा ने इसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 48 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे सेंट्रल जोन की टीम 308 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 259 रन पर सिमट गई. नार्थ जोन की ओर से मयंक यादव ने तीन और हर्षित राणा ने दो विकेट चटकाए.

नितीश राणा का आलराउंड प्रदर्शन

लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट्रल जोन ने सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक (06) का विकेट जल्दी गंवा दिया जिन्हें हर्षित ने पारी के दूसरे ओवर में पवेलियन भेजा. सलामी बल्लेबाज शिवम चौधरी (51) और यश दुबे (78) ने दूसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़कर पारी को संवारा. स्पिनर निशांत सिंधू ने 20वें ओवर में चौधरी को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. दुबे को इसके बाद उपेंद्र यादव (52) के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़े. मयंक ने 35वें ओवर में उपेंद्र को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा.

अगले ओवर में नितीश ने दुबे को आउट करके सेंट्रल जोन को बड़ा झटका दिया. उन्होंने 92 गेंद की अपनी परी में 10 चौके मारे.कप्तान वेंकटेश अय्यर (11) और कर्ण शर्मा (23) ने छठे विकेट के लिए 38 रन जोड़े लेकिन 43वें ओवर में जब कर्ण आउट होकर पवेलियन लौटे तो नार्थ जोन की जीत सिर्फ औपचारिकता रह गई.

प्रभसिमरन ने बल्ले से मचाई तबाही

इससे पहले सेंट्रल जोन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. प्रभसिमरन शानदार लय में दिखे. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और पांच छक्के मारे. उन्होंने हिमांशु राणा (24) के साथ दूसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की. लेग स्पिनर कर्ण ने 34वें ओवर में प्रभसिमरन को आउट करके नार्थ जोन का स्कोर तीन विकेट पर 200 रन किया.नितीश और मनदीप ने इसके बाद चौथे विकेट के लिए 63 रन जोड़कर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. कप्तान के आउट होने से यह साझेदारी टूटी.अंतिम सात ओवर में टीम लय बरकरार नहीं रख सकी लेकिन 300 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रही.

मयंक अग्रवाल का शानदार प्रदर्शन

कप्तान मयंक अग्रवाल की 98 रन की पारी की मदद से साउथ जोन ने देवधर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के कम स्कोर वाले मैच में बुधवार को यहां वेस्ट जोन को 12 रन से हराया. साउथ जोन इस जीत से अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है. उसके दो मैचों में आठ अंक हैं. उसे इस स्थिति में पहुंचाने का श्रेय अग्रवाल को जाता है जिन्होंने शानदार पारी खेली. जिस पिच पर गेंदबाजों का दबदबा था, अग्रवाल ने उस पर 115 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 98 रन की पारी खेली जिससे साउथ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46. 4 ओवर में 206 रन बनाए. इसके बाद उसके गेंदबाजों ने कमाल दिखाया और वेस्ट जोन को 36.2 ओवर में 194 रन पर आउट कर दिया.

शतक से चूके मयंक अग्रवाल

अग्रवाल ने ऑफ साइड में अधिकतर रन बटोरे. साउथ जोन के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें केबी अरुण कार्तिक ने 23 रन का योगदान दिया. उन्होंने अग्रवाल के साथ पांचवें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की. वेस्ट जोन की तरफ से सौराष्ट्र के बाएं हाथ के स्पिनर पार्थ भुत सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 10 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए. इसके जवाब में साउथ जोन के तेज गेंदबाजों विद्वाथ कावेरप्पा और वासुकी कौशिक ने वेस्ट जोन के शीर्ष क्रम को लड़खड़ा दिया. सेंट्रलक्रम में सरफराज खान (42), शिवम दुबे (29) और अतीत शेठ (40) ने वेस्ट जोन की वापसी की उम्मीद जगाई लेकिन वे अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए.वेस्ट जोन का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 163 रन था लेकिन इसके बाद साउथ जोन के स्पिनर वाशिंगटन सुंदर और आर साईं किशोर ने उसके निचले क्रम को समेटने में देर नहीं लगाई. किशोर ने तीन जबकि वाशिंगटन ने दो विकेट लिए.

Also Read: IND vs PAK, World Cup 2023: वर्ल्ड कप में कब होगा भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला? जय शाह कल करेंगे बैठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें