19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शंका के बावजूद आशंका सही साबित

श्री लंका की टीम 55 रन पर आउट हो गयी करीब 20 ओवर में. वनडे के मैच पचास-पचास ओवर के होते हैं. श्रीलंका टीम ने साफ किया कि उनकी प्रतिबद्धता टी-20 के प्रति ही है. भारत की टीम 302 रनों से जीती.

श्री लंका की टीम 55 रन पर आउट हो गयी करीब 20 ओवर में. वनडे के मैच पचास-पचास ओवर के होते हैं. श्रीलंका टीम ने साफ किया कि उनकी प्रतिबद्धता टी-20 के प्रति ही है. भारत की टीम 302 रनों से जीती. श्रीलंका के पांच खिलाड़ी जीरो पर आउट हुए, भारत में जीरो का आविष्कार हुआ था, पर क्रिकेट में जबरदस्त ऐतिहासिक मजबूती के साथ जीरो को श्रीलंका ने ही स्थापित किया है. इतनी स्पीड से आउट हुए श्रीलंका के बैट्समैन कि लगा जैसे स्टेडियम में ड्रेसिंग रूम में कुछ ऐसा खास बंट रहा है, जिसे श्रीलंका का कोई बैट्समैन मिस न करना चाहता, जितनी देर में शमी-सिराज 3-3 विकेट लें, उतनी देर में फलां कुकर चावल पका देता है-टाइप इश्तिहार बनाये जा सकते हैं-भारत श्रीलंका के इस मैच के बाद. शेक्सपियर ने कहा था नाम में क्या रखा है, लगता है बात सही कही थी. मदुशंका के नाम में ही शंका है, पर शंका नाम के बॉलर पर शंका ठीक नहीं, भारत के शुरु के तीन खिलाड़ियों को मदुशंका ने ही आऊट किया. रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल को मदुशंका ने आऊट किया. फिर सूर्य कुमार यादव को भी मदुशंका ने ही आऊट किया. फिर श्रेयस अय्यर को भी मदुशंका ने ही आउट किया. फिर भी शंका की ऐसी परफॉर्मेंस के बाद भी आशंका थी कि श्रीलंका की टीम जीत ना पायेगी. वहीं हुआ, शंका के बावजूद यह आशंका सही साबित हुई है. श्रेयस अय्यर ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर पक्का भरोसा ना होता कि बैटिंग कर ही जायेंगे. इस बार बढ़िया बैटिंग की, और बेहतरीन बैटिंग करने के बाद उनके एक्सप्रेशन से कई बार लगा कि जैसे खुद ही भरोसा ना कर रहे हैं कि अरे मैं इतने रन बना गया. कोशिशें राहुल की पूरी रही हैं, पर रंग नहीं ला पा रही हैं. हर तरफ के राहुल के लिए यह बात कही जा सकती है. क्रिकेटवाले केएल राहुल जल्दी आऊट हुए. उधर के राहुल के भी अपना खेल जमा नहीं पा रहे हैं. पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारत का अपने पड़ोसियों के प्रति रवैया ठीक नहीं है, देखिये पाकिस्तान को पीटा, अफगानिस्तान को पीटा, बंगलादेश को पीटा अब श्रीलंका को भी पीटा. इसे भारत का साम्राज्यवादी रवैया कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें