‘बेबी एबी’ का सूर्यकुमार मोमेंट, फाफ डूप्लेसी का कैच लेकर दुनिया को किया हैरान, Video

Dewald Brevis: SA20 लीग में एमआई केपटाउन और जोहांसबर्ग सुपरकिंग्स के बीच चौथे मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार कैच लेकर फाफ डुप्लेसिस को आउट कर दिया. उनके कैच ने विश्वकप में सूर्यकुमार यादव के कैच की याद दिला दी है.

By Anant Narayan Shukla | January 12, 2025 9:38 AM
an image

Dewald Brevis: SA20 लीग में एक के बाद एक जबरदस्त मोमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. चौके छक्के के साथ लाखों के ईनाम भी बंट रहे हैं. बीते दिन एक मैच में दर्शक ने कैच लपककर 90 लाख रुपये की राशि जीत ली. अब उसी रोमांच के स्तर को आगे बढ़ाते हुए MI केप टाउन के डेवाल्ड ब्रेविस ने शनिवार को वांडरर्स में एक जबरदस्त कैच लेकर सबको हैरान कर दिया है. बारिश से प्रभावित मुकाबले के दौरान जोबर्ग सुपरकिंग्स के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को आउट करने के लिए बाउंड्री पर एक शानदार कैच लेकर सूर्यकुमार के विश्वकप मैच की याद दिला दी है. 

दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही जोबर्ग की टीम के खिलाफ कैगिसो रबाडा आठवां ओवर लेकर आए. उनकी पहली ही गेंद पर डु प्लेसिस ने जोरदार छक्का लगाने का प्रयास किया. लेकिन “बेबी एबी” उपनाम से मशहूर ब्रेविस ने फिसलन भरे आउटफील्ड पर बाउंड्री लाइन पर ही गेंद को धर दबोचा. उन्होंने गेंद को बाउंड्री रोप से कुछ इंच की दूरी पर रोका, उसे हवा में फेंका और कैच पूरा करने के लिए वापस डाइव लगाई, जिससे दर्शक और खिलाड़ी आश्चर्यचकित रह गए. कैच को तीसरे अंपायर के पास रिव्यू के लिए भेजा गया. समीक्षा के बाद इसे क्लीन कैच माना गया. इस आश्चर्यजनक कैच का वीडियो वायरल है.

एमआई और सुपरकिंग्स के मैच का हाल

SA20 का चौथा मुकाबला जोहानिसबर्ग में एमआई केपटाउन और जोहांसबर्ग सुपरकिंग्स के बीच खेला गया, जो बेहद रोमांचक रहा. बारिश से बाधित इस लो-स्कोरिंग मैच में सुपरकिंग्स के कप्तान फाफ डुप्लेसिस की शानदार पारी और डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) नियम के आधार पर टीम को जीत हासिल हुई. एमआई केपटाउन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत की और 30 रन के भीतर ही चार विकेट गंवा दिए. इसके बाद जॉर्ज लिंडे ने मोर्चा संभालते हुए 48 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके साथ डेलानो पोटगीटर ने साझेदारी करते हुए 22 गेंदों पर 44 रन बनाए. दोनों के बीच 65 रनों की साझेदारी की बदौलत एमआई केपटाउन ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 140 रन बनाए.

डीएलएस नियम से सुपरकिंग्स को मिली जीत

बारिश के कारण जॉबर्ग सुपरकिंग्स को 19 ओवर में 136 रन का संशोधित लक्ष्य मिला. कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने शानदार पारी खेलते हुए 23 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसमें 1 छक्का और 4 चौके शामिल थे. सुपर किंग्स ने 11.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए थे. इस समय लियुस डु प्लॉय 24 रन पर नाबाद थे और विहान ल्यूब बिना खाता खोले क्रीज पर थे. तभी तेज बारिश ने खेल रोक दिया. डीएलएस नियम के तहत आवश्यक रन से जॉबर्ग सुपर किंग्स 6 रन से आगे थी. बारिश रुकने को तैयार नहीं थी. इसके बाद अंपायरों ने सुपर किंग्स को विजेता घोषित कर दिया.

Exit mobile version