धोनी मेरे भाई जैसे, टी-20 वर्ल्ड कप में बड़ी जिम्मेदारी के लिए मैं तैयार, हार्दिक पांड्या ने कही यह बात
पांड्या ने कहा कि यह कैरियर की सबसे बड़ी चुनौती है क्योंकि इस बार धोनी नहीं है. सब कुछ मेरे कंधों पर है. मैं इसी तरह से सोचता हूं क्योंकि इससे मेरे लिए चुनौती बढ़ जाती है.
दुबई : भारत के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने कहा कि टी-20 विश्व कप उनके कैरियर की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि उनके लाइफ कोच और भाई महेंद्र सिंह धोनी की गैर मौजूदगी में उन्हें एक ‘फिनिशर’ की भूमिका निभानी होगी. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की क्रिकेट मंथली को दिये एक इंटरव्यू में पंड्या ने अपने जीवन की कई चुनौतियों और धोनी के साथ असाधारण तालमेल पर बात की.
पांड्या ने कहा कि यह कैरियर की सबसे बड़ी चुनौती है क्योंकि इस बार धोनी नहीं है. सब कुछ मेरे कंधों पर है. मैं इसी तरह से सोचता हूं क्योंकि इससे मेरे लिए चुनौती बढ़ जाती है. यह रोमांचक टूर्नामेंट होगा. धोनी के बारे में उन्होंने कहा कि हालात अनुकूल नहीं होने पर, परेशानी में या खुद को समझने के लिए वह धोनी के पास जाते हैं. धोनी मुझे शुरू ही से समझते आये हैं.
Also Read: ICC T20 World Cup: रोमांचक होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला, कौन जीतेगा? जानें अफरीदी का जवाब
उन्होंने कहा कि एक टीवी शो पर विवादास्पद टिप्पणी के बाद निलंबन पूरा करके जब वह 2019 में न्यूजीलैंड दौरे पर वापसी कर रहे थे तो धोनी ने उनसे बात की. उन्होंने कहा कि शुरू में मेरे लिए होटल में कोई रूम नहीं था. फिर मुझे फोन आया कि यहां आ जाओ. धोनी ने कहा कि वह मुझे गहराई से जानते हैं. मैं उनके काफी करीब हूं. वही मुझे शांत रख सकते हैं.
पंड्या ने स्वीकार किया कि वह कभी परफेक्ट नहीं थे लेकिन उनके परिवार ने सुनिश्चित किया कि उनके पैर हमेशा जमीन पर रहें. उन्होंने कहा कि मैं अपनी कमियां स्वीकार करता हूं. कैरियर के शुरूआती दो साल में काफी भटकाव था लेकिन हमारा परिवार एक दूसरे के काफी करीब है. परिवार में एक चीज साफ है कि मैं गलत हूं तो गलत हूं. हर कोई अपनी राय देता है और अगर कोई भटकने लगता है तो उसके पैर जमीन पर रखने में परिवार मदद करता है.
Also Read: ICC T20 WC: ‘हमें वॉकओवर दे दो’ भारत-पाक टी-20 मैच से पहले हरभजन ने शोएब अख्तर से कही यह बात
उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पता है कि सभी की नजरें उन पर होती है. उन्होंने कहा कि मैं सुर्खियों में रहना नहीं चाहता लेकिन ऐसा हो जाता है. जब मैं मैदान पर जाता हूं तो सभी की नजरें मुझ पर होती है क्योंकि उन्हें पता है कि मैं फॉर्म में रहा तो अपने दम पर मैच जिता सकता हूं.
Posted By: Amlesh Nandan.