20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2022: हार्दिक ने अपनी सफलता का धोनी को दिया श्रेय, कही ये बड़ी बात

हार्दिक पांड्या ने दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर माने जाने वाले भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बात की है. उन्होंने ने कहा, 'मेरे इस विकास में जिस इंसान ने बड़ा रोल निभाया है वह माही भाई हैं.

एशिया कप (Asia Cup 2022) में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के साथ भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत की और इस जीत के असल हीरो हार्दिक पांड्या रहे. हार्दिक ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर इस मैच को फिनिश किया था. अब बुधवार को टीम इंडिया अपने दूसरे मुकाबले में हांगकांग के टीम का सामना करेगी. वहीं हार्दिक पांड्या ने दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर माने जाने वाले भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बात की है. स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में हार्दिक ने अपने और धोनी के बीच के रिश्तों के बारे में जिक्र किया.

मेरे विकास में धोनी ने बड़ी भुमिका निभाई: हार्दिक

स्टार स्पॉर्ट्स ने हार्दिक पांड्या के इंटरव्यू के कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. इस इंटरव्यू में महेंद्र सिंह धोनी के बारे में और जिम्मेदारियों को लेकर हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘चार साल पहले तक मुझे खुद को नहीं पता था, लेकिन मेरे अंदर वह हमेशा से रहा की मैं कैसे बेहतर हो सकता हूं और मेरे इस विकास में जिस इंसान ने बड़ा रोल निभाया है वह माही भाई हैं. जब भी मुझे जरूरत होती वह मेरे साथ होते. मुझे लगता था कि मैं उनसे बहुत कुछ पूछता हूं. लेकिन जब भी मुझे मौका मिलता था मैं उन्हें बहुत ध्यान से देखता था और खेल के बारे में बहुत कुछ सीखता था. उस सभी जिस तरह का उनकी मानसिकता और ज्ञान था मैं वह सभी ग्रहण करता था और कहीं न कहीं वह मेरे व्यक्तित्व में भी झलकता है.’

Also Read: Asia Cup 2022: ICC ने भारत और पाकिस्तान दोनों की दिया बड़ा झटका, स्लो ओवर रेट के लिए लगाया जुर्माना
असफलताएं से आप अनुभव करते हैं और सीखते हैं: हार्दिक

हार्दिक के चोटिल होने के बाद उनके टीम में वापसी को लेकर भी सवाल उठने लगे थे, लेकिन गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में आईपीएल जीतने और भारत में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन से टीम में वापसी की है. पंड्या का मानना ​​है कि असफलताओं ने भी उन्हें कुछ महत्वपूर्ण बातें सिखाई हैं. उन्होंने कहा, ‘कुछ असफलताएं होने के लिए होती हैं, आप इसे अनुभव करते हैं और सीखते हैं. उसकी वजह से, मुझे अपनी भूमिकाएं समझ आने लगी और मैं कहां अच्छा हूं और उसमें कैसे बेहतर हो सकता हूं. मैंने अभी इसमें कुछ चीज़ें जोड़ी हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें