“धोनी और सचिन ने तो प्रेस कॉन्फ्रेंस…” टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से विवाद पर बोले माइकल क्लार्क
IND vs AUS: तीसरे टेस्ट के बाद भारतीय टीम पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया लगातार कोई न कोई आरोप लगा रही है. पहले विराट कोहली उसके बाद रवींद्र जडेजा पर निशाना साधा गया. लेकिन माइकल क्लार्क इससे हैरान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने टूर से पहले ही यह तय कर दिया था, कि उनका ऑफ फील्ड व्यवहार कैसा रहेगा. लेकिन इससे टीम को कोई परेशानी नहीं होगी
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर खिलाड़ी मैदान पर भिड़े तो उसे खेल में एग्रेसिव एटीट्यूड माना जाता है. क्योंकि खिलाड़ी मैदान पर जीत के लिए खेलते हैं. लेकिन भारतीय टीम मैदान के बाहर भी निशाना बन रही है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पहले विराट कोहली के साथ गहमागहमी की, उसके बाद रवींद्र जडेजा उनका निशाना बने. हालांकि माइकल क्लार्क इससे हैरान नहीं हैं. इस मामले पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा भारतीय टीम ने यह पहले से ही तय कर दिया था कि मैदान के बाहर उनका व्यवहार कैसा रहेगा.
धोनी और सचिन ने नहीं की कोई प्रेस कांफ्रेंस
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने रविंद्र जडेजा की मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर उठे विवाद पर अपनी ईमानदार राय दी. उन्होंने कहा कि पहले एमएस धोनी मैच से पहले मीडिया से बात नहीं करते थे और सचिन तेंदुलकर ने भी यही किया. क्लार्क ने ईएसपीएन के अराउंड द विकेट शो में कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि बहुत कुछ बदला है. मैंने भारतीय टीमों को यहां आते हुए देखा है और उनके कप्तान एमएस धोनी ने पूरी टेस्ट सीरीज के दौरान एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की. यहां तक कि जब सचिन मीडिया से बात करने का फैसला करते थे, तो उन पर भी बहुत प्रतिबंध होते थे. मुझे लगता है कि यह लंबे समय से ऐसा ही है. इसलिए, मुझे यह पसंद है कि वे अब किसी को मैदान में उतार रहे हैं.”
जडेजा के साथ क्यों हुआ था विवाद
बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मीडिया से बात करते हुए जडेजा ने सवालों के जवाब केवल हिंदी में दिए. बीसीसीआई के मीडिया प्रबंधक ने बताया कि जडेजा अंग्रेजी में सवाल नहीं ले पाएंगे क्योंकि उन्हें बस पकड़नी है. इस बात पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने नाराजगी जाहिर करते हुए जडेजा को निशाना बनाया. न्यूज चैनल 7स्पोर्ट्स ने तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हुए जडेजा पर अंग्रेजी में सवालों के जवाब देने से “इनकार” करने का आरोप लगाया. लेकिन हकीकत में जडेजा की इसमें कोई भूमिका नहीं थी. प्रेस मीट केवल भारतीय मीडिया के लिए थी और सभी सवाल हिंदी में पूछे गए इसलिए जडेजा ने हिंदी में जवाब दिया.
भारतीय टीम ने पहले ही तय कर लिया था
क्लार्क ने कहा कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि मैदान के बाहर उसका व्यवहार कैसा रहने वाला है. उन्होंने मुंबई में गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने रिकी पोंटिंग की बात का खरा जवाब दिया था जब विराट की फॉर्म को लेकर सवाल पूछा गया था. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि भारत से जाने से पहले ही उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया था कि ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर वे किस तरह के खिलाड़ी बनेंगे. वे अपने लक्ष्य पर अड़े रहेंगे, अपनी योजना पर अड़े रहेंगे. गंभीर ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही यह बात स्पष्ट कर दी थी.” हालांकि 2015 विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा कि यह चीजें भारतीय टीम को परेशान नहीं करेंगी क्योंकि टीमें मैदान के अंदर क्या हो रहा है, इससे प्रभावित होती हैं न कि बाहर के मुद्दों से.
मेलबर्न में खेला जाएगा चौथा टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में तीन टेस्ट मैचों तक 1-1 से बराबरी पर हैं. बीच चौथा टेस्ट कल 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट में पिछले दो दौरों से टीम इंडिया लगातार जीत दर्ज कर रही है. ऐसे में वह तीसरी जीत दर्ज कर इस मैदान पर अपनी हैट्रिक लगाना चाहेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी कमर कसते हुए टीम में दो बदलाव किए हैं. बल्लेबाज सैम कोंस्टास और स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. सैम कोंस्टास इस मैच में डेब्यू करेंगे तो अपने गृह नगर में बोलैंड की वापसी हुई है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न में किसका पलड़ा रहेगा भारी, आंकड़ों में जानिए भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड