Dhoni Viral Video : केक बनाकर बेटी जीवा के साथ यूं नाचे एमएस धौनी, देखें ये प्यारा वीडियो

Dhoni Viral Video : सोशल मीडिया पर आपको अक्सर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) की तस्वीरें और वीडियो नजर आ जातीं होंगी. MS Dhoni, Sakshi Dhoni, Dhoni Ziva Cute Video

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2020 2:23 PM

सोशल मीडिया पर आपको अक्सर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) की तस्वीरें और वीडियो नजर आ जातीं होंगी. धौनी का वीडियो अमूमन वायरल हो जाता है. इस बार भी ऐसा ही हुआ है. दरअसल यूएई में खेले गए आईपीएल की कड़वी यादों को भूलकर अब धौनी अभी अपने परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है. वीडियो में धौनी अपनी बेटी जीवा (Ziva) के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं.

Also Read: LPG Cylinder Latest Updates : नए साल से एलपीजी सिलेंडर के दाम में होगा बड़ा बदलाव ? जानें इसका क्या होगा आप पर असर

वायरल हो रहे इस नए वीडियो में भी जीवा और धौनी कुछ मस्ती करते हुए ही नजर आ रहे हैं. धौनी और जीवा के यह दो वीडियो हैं,जिन्हें एक में कंबाइंड किया गया है. इस वीडियो को साक्षी धौनी और जीवा धौनी की इंस्टा स्टोरी में शेयर किया गया है. यह दोनों ही वीडियो बेहद प्यारे हैं जिन्हें फैन्स बहुत पसंद भी कर रहे हैं.

Also Read: Toll Plaza News/Fastag : इस दिन से सभी वाहनों के लिए अनिवार्य होगा फास्टैग,आपके पास है गाड़ी तो जरूर जान लें ये बात

क्या नजर आ रहा है वीडियो में : जीवा की इंस्टास्टोरी में शेयर वीडियो की बात करें तो इसमें धौनी और जीवा माइक्रोवेव में केक को बनते हुए देख क्यूट एक्सप्रेशन दे रहे हैं. केक को बनता देख जीवा और धौनी मुसकुराते हुए एक-दूसरे को हाई फाइव देते दिख रहे हैं. वहीं, एक अन्य वीडियो में धौनी अपने पैरों पर जीवा को खड़ा करके डांस करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान जीवा बहुत खुश दिख रही है. दोनों ही वीडियो में जीवा और धौनी की स्पेशल बॉन्डिंग को फैन्स पसंद कर रहे हैं और लाइक-कमेंट कर रहे हैं.

धौनी खेती भी करा रहे हैं : आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी रांची में खेती करा रहे हैं और उत्पाद तैयार कर बाजार में बेच रहे हैं. उनके उत्पाद की डिमांड बाजार में बहुत हो रही है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version