टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इस समय अपनी कमेंट्री को लेकर खासा चर्चा में हैं. इंग्लैंड दौरे पर कार्तिक कमेंट्री में अपनी नयी पारी की शुरुआत की है. लेकिन कमेंट्री के दौरान कार्तिक ने ऐसी बड़ी गलती कर दी जिसके लिए उसे अब माफी मांगनी पड़ रही है.
दरअसल दिनेश कार्तिक ने इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए ऐसी आपत्तिजनक बात बोल दी की उन्हें सोशल मीडिया में काफी ट्रोल किया जाने लगा. कार्तिक ने बल्ले को लेकर कहा था कि ज्यादातर बल्लेबाजों को उनका अपना बल्ला पसंद नहीं होता है और वो दूसरों का बैट अधिक पसंद करते हैं. बैट पड़ोसी की बीवी की तरह होते हैं.
कार्तिक के इस बयान पर उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ा.कई फैन्स ने तो उन्हें माफी मांगने और कमेंट्री से हटाने की मांग करने लगे. कुछ फैन्स तो कार्तिक को उनकी पहली पत्नी और मुरली विजय को लेकर ट्रोल करने लगे. दरअसल कार्तिक की पहली पत्नी से मुरली विजय ने शादी कर लिया है.
इधर सोशल मीडिया पर ट्रोल किये जाने के बाद दिनेश कार्तिक ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है. कार्तिक ने ट्वीट किया और लिखा, पिछले मैच में जो भी हुआ उसके लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं. कार्तिक ने आगे लिखा, वो ऐसा नहीं है जैसा मैंने बोला. जिन लोगों ने भी सुना मैं उनसे माफी मांगना चाहता हूं.
Also Read: धौनी ने शादी की सालगिरह पर साक्षी को दिया खास गिफ्ट, माही के परिवार में शामिल हुआ नया मेहमान
कार्तिक ने बताया कि उनकी ऐसी टिप्पणी के लिए उन्हें मां और पत्नी से काफी फटकार लगी. क्रिकेटर ने कहा, मैं इसके लिए माफी चाहता हूं और ऐसी चीजें दोबारा नहीं होंगी.