फैंस के लिए खुशखबरी, अब फ्री में देख सकेंगे एशिया कप और World Cup 2023, जानें कैसे
फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने ऐलान किया है कि आगामी एशिया कप 2023 और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप मैचों की स्ट्रीमिंग फैंस के लिए फ्री में की जाएगी.
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. फैंस को ये खुशखबरी डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने दी है. दरअसल डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने ऐलान किया है कि आगामी एशिया कप 2023 और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप मैचों की स्ट्रीमिंग फैंस के लिए फ्री में की जाएगी. डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ऐलान के बाद यह साफ हो गया है कि यूजर्स इसकी लाइव स्ट्रीमिंग का मजा फ्री में उठा सकेंगे.
फैंस फ्री में देख पाएंगे एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023
आपको बता दें कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023 ) और इसके बाद भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लाइव स्ट्रीमिंग का राइट्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पास है. आईपीएल 2023 में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने रिकॉर्ड ब्रेकिंग व्यूवरशिप मिली थी, जिसके बाद अब कंपनी ने फैसला लिया है कि मोबाइल यूजर्स को वर्ल्ड कप और एशिया कप के मैचों के लिए पैसे देकर सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होगा. कंपनी के अनुसार इस फैसले से 540 मिलियन से अधिक मोबाइल यूजर्स को फायदा होगा और वह बिना कोई पैसे खर्च किए अपने मोबाइल पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे.
क्रिकेट को घर-घर तक पहुंचाने के लिए कंपनी ने लिया फैसला
डिज्नी+हॉटस्टार की तरफ से जारी की आधिकारिक जानकारी के अनुसार डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने क्रिकेट के खेल को अधिक से अधिक लोगों तक आसानी से पहुंचाने के लिए यह फैसला लिया है. बता दें कि साल 2022 तक दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का लाइव स्ट्रीमिंग भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किया जाता था. इस साल मोबाइल पर एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप की लाइव स्ट्रीमिंग के राइट्स डिज्नी+हॉटस्टार के पास है. वहीं कंपनी के इस फैसले के बाद फैंस में काफी खुशी देखने को मिल रही है. आपको बता दें कि एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला भी होने वाला है. ऐसे में फैंस अगर यह फ्री में देख पाएंगे तो यह उनके लिए काफी बड़ा गिफ्ट होगा.