24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिज्नी स्टार ने भारत के लिए आईसीसी मीडिया अधिकार हासिल किया, जानें कितने रुपये में हुआ करार

डिज्नी स्टार ने आईसीसी के तहत भारत में होने वाले क्रिकेट मैच के प्रसारण का अधिकार हासिल कर लिया है. यह करार चार सालों के लिए है. इससे आईसीसी को करोड़ों रुपये की कमाई होगा. हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि ये अधिकार कितने में खरीदे गये हैं.

दुबई : डिज्नी स्टार ने 2024 से 2027 तक चार साल के लिए भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सभी टूर्नामेंट प्रसारित करने के अधिकार हासिल कर लिये हैं. आईसीसी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि डिज्नी स्टार अगले चार वर्षों के लिए भारत में आईसीसी के सभी मैचों का प्रसारण करेगा. उसने 2027 के अंत तक पुरुषों और महिलाओं की वैश्विक आयोजनों के टीवी और डिजिटल अधिकार हासिल किये हैं.

आईसीसी बोर्ड के एक वरिष्ठ सदस्य गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘जानकारी के मुताबिक डिज्नी स्टार इन अधिकारों के लिए करीब तीन अरब डॉलर का भुगतान कर रहा है.’ आईसीसी ने कहा कि डिज्नी स्टार ने एकल दौर की सीलबंद बोली प्रक्रिया के बाद जीत हासिल की. इसमें पिछले चक्र के मीडिया अधिकार के लिए खर्च की गयी रकम से काफी अधिक बढ़ोतरी हुई है.

Also Read: ODI Team Rankings: आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर बरकरार

उन्होंने कहा कि इससे क्रिकेट की लोकप्रियता और पहुंच में बढ़ोतरी का पता चलता है. आईसीसी अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा, ‘हमने अगले चार वर्षों के लिए आईसीसी के क्रिकेट मैचों के प्रसारण के लिए डिज्नी स्टार के साथ साझेदारी जारी रखने की खुशी है. इसने अतीत में हमारे सदस्यों के लिए एक उत्कृष्ट परिणाम दिया है और यह हमारी महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं का समर्थन करेगा.’

उन्होंने कहा, ‘वे हमारे खेल के भविष्य में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे और पहले से कहीं अधिक प्रशंसकों को जोड़ने में मदद करेंगे.’ डिज्नी स्टार के भारत के लिए प्रबंधन और अध्यक्ष के माधवन ने कहा, ‘आईसीसी डिजिटल और टीवी प्रसारण अधिकारों के अधिग्रहण के साथ, डिज्नी स्टार ने देश में प्रमुख क्रिकेट आयोजनों के लिए अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है.’

Also Read: ICC Rankings: वेस्टइंडीज को हराने के बाद आईसीसी रैंकिग में कहां है भारत ? देखें पूरी सूची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें