15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिन तेंदुलकर को अपनी तरह बताने वाले इस क्रिकेट लीजेंड की कैप तीन लाख 40 हजार डॉलर में हुई नीलाम

Donald Bradman cricket legend : क्रिकेट के लीजेंड सर डॉन ब्रेडमैन जिनकी तरह होने का सपना हर बैट्‌समैन देखता है उनकी कैप की नीलामी तीन लाख 40 हजार अमेरिकी डॉलर में की गयी है. आस्ट्रेलिया के इस महान क्रिकेटर जिन्हें क्रिकेट जगत में ‘दि डॉन’ के नाम से भी जाना जाता है उनकी पहली बैगी ग्रीन टेस्ट कैप को आस्ट्रेलिया के ही एक बिजनसमैन ने खरीदा है.

क्रिकेट के लीजेंड सर डॉन ब्रेडमैन जिनकी तरह होने का सपना हर बैट्‌समैन देखता है उनकी कैप की नीलामी तीन लाख 40 हजार अमेरिकी डॉलर में की गयी है. आस्ट्रेलिया के इस महान क्रिकेटर की पहली बैगी ग्रीन टेस्ट कैप को आस्ट्रेलिया के ही एक बिजनसमैन ने खरीदा है.

बताया जा रहा है क्रिकेट जगत की इतनी महंगी बिकने वाली किसी भी मेमोरेबल वस्तु में यह दूसरी है. इस कैप को पीटर फ्रीडमैन पूरे आस्ट्रेलिया में घुमाएंगे. ब्रैडमैन ने यह टेस्ट कैप इंग्लैंड के खिलाफ 1928 में ब्रिसबेन में टेस्ट डेब्यू के दौरान पहनी थी. इस कैप को ब्रैडमैन ने अपने दोस्त पीटर डनहैम को 1959 में गिफ्ट कर दी थी.

क्रिकेट से जुड़ी सबसे महंगी बिकने वाली वस्तु में आस्ट्रेलिया के ही लेग स्पिनर शेन वार्न की कैप है, जो सात लाख 60 अमेरिकी डॉलर में बिकी थी. शेन वार्न की कैप की नीलामी भी इसी वर्ष हुई थी.

सर डोनाल्ड ब्रैडमैन आस्ट्रेलिया के ही विश्व के महानतम खिलाड़ी हैं. जिन्हें क्रिकेट जगत में ‘दि डॉन’ के नाम से भी जाना जाता है. उन्हें मात्र 52 टेस्ट मैच ही खेलने का मौका मिला, लेकिन उनका औसत 99. 94 प्रतिशत है. यानी हर मैच में उनका औसत लगभग सौ रन का है, उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी भी कोई नहीं कर सका है.

Also Read: India Vs Australia 2nd test : आस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी को लगता है भारतीय टीम सीरीज में अब उबर नहीं पायेगी

उन्होंने 20 साल तक क्रिकेट खेला. उन्होंने 52 टेस्ट मैच खेला और 29 शतक और 13 अर्धशतक बनाये. वर्ष 2001 में उनका निधन हुआ था. जब उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन को खेलते हुए देखा था तो यह कहा था कि इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि मैं एक बार फिर से क्रिकेट खेल रहा हूं.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें