13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के दिग्गज क्रिकेटर का निधन, सुनील गावस्कर को दिया था ‘सनी’ का उपनाम

Vasoo Paranjape death मुंबई क्रिकेट के द्रोणाचार्य माने जाने वाले कोच वासु परांजपे का 82 साल की उम्र में निधन हो गया. परांजपे भारत के पूर्व क्रिकेटर और राष्ट्रीय चयनकर्ता भी रहे.

मुंबई क्रिकेट के द्रोणाचार्य माने जाने वाले कोच वासु परांजपे (Vasoo Paranjape) का 82 साल की उम्र में निधन हो गया. परांजपे भारत के पूर्व क्रिकेटर और राष्ट्रीय चयनकर्ता भी रहे. भारतीय क्रिकेट खासकर मुंबई क्रिकेट के साथ छह दशक तक परांजपे विभिन्न भूमिकाओं में नजर आये. वह कोच, चयनकर्ता, मेंटर और सलाहकार रहे.

उन्होंने 29 प्रथम श्रेणी मैचों में 785 रन बनाये. लेकिन यह महज एक आंकड़ा है. क्योंकि इससे अलग उनकी क्रिकेट की समझ ने उन्हें महान बनाया. उन्होंने खिलाड़ियों की मानसिकता पढ़कर उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया. परांजपे को कई भाषाओं का ज्ञान था. वो हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी और गुजराती धाराप्रवाह बोलते थे.

Also Read: IPL 2021: ऋषभ पंत बने रहेंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ? अय्यर को लेकर फ्रेंचाइजी ने लिया बड़ा फैसला

वह दादर यूनियन टीम के कप्तान रहे जहां से सुनील गावस्कर और दिलीप वेंगसरकर जैसे धुरंधर निकले. 1987 विश्व कप से पहले मुंबई में भारतीय टीम की तैयारी के लिये लगाये गए शिविर की देखरेख की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई थी. उनके बेटे जतिन ने हाल ही में पत्रकार आनंद वासु के साथ किताब ‘क्रिकेट द्रोण’ लिखी जिसमें भारत के कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों ने अपने कैरियर में वासु सर की भूमिका का जिक्र किया.

सुनील गावस्कर को दिया सनी का उपनाम

परांजपे ने टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को सनी उपनाम दिया. सबसे पहले उन्होंने ने ही गावस्कर को सनी कह कर बुलाया था. उसके बाद गावस्कर सनी के नाम से काफी फेमस हुए.

परांजपे के निधन पर क्रिकेट जगत में शोक

टीम इंडिया के पूर्व महान खिलाड़ी परांजपे के निधन पर क्रिकेट जगत में शोक की लहर है. मुंबई क्रिकेट संघ के सचिव संजय नाईक और संयुक्त सचिव शाहआलम शेख ने कहा, मुंबई क्रिकेट संघ श्री वासु परांजपे के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करता है. एमसीए की शीर्ष परिषद के सदस्यों, सदस्य क्लबों और क्रिकेट जगत की ओर से हम उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हैं. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे ने भी परांजपे के निधन पर शोक जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें