महिला विश्व कप के सभी मैचों में उपलब्ध होगा डीआरएस, आईसीसी ने भव्य आयोजन का दिया भरोसा
चार मार्च से आईसीसी महिला विश्व कप की शुरुआत हो रही है. इस बार वर्ल्ड कप के सभी मैचों में डीआरएस की व्यवस्था रहेगी. 2017 में भी डीआरएस की व्यवस्था थी. आईसीसी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इस मेगा इवेंट को भव्य बनाने के लिए पूरा प्रयास किया जायेगा.
न्यूजीलैंड के माउंट माउंगानुई में शुक्रवार से शुरू हो रहे आईसीसी महिला विश्व कप के सभी मैचों में डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) उपलब्ध होगा. आईसीसी ने गुरुवार को कहा कि 4 मार्च से 3 अप्रैल तक के शोपीस इवेंट में अभूतपूर्व कवरेज के साथ अब तक का सबसे व्यापक रूप से महिला क्रिकेट का आयोजन होगा. आईसीसी ने यह भी जानकारी दी कि सभी मैचों में डीआरएस की सुविधा होगी.
दूसरी बार किया जा रहा है डीआरएस का इस्तेमाल
यह दूसरी बार है जब महिला विश्व कप में डीआरएस का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस प्रणाली का उपयोग इंग्लैंड में 2017 संस्करण में किया गया था. विश्व निकाय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) सभी मैचों में उपलब्ध होगी. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के सभी मैचों को दुनिया भर के प्रसारण भागीदारों द्वारा लाइव कवर किया जायेगा, जो छह स्थानों में से प्रत्येक में न्यूनतम 24 कैमरों का उपयोग करके आईसीसी टीवी से पूरी तरह से निर्मित विश्व फीड कार्यक्रम का उपयोग करेंगे.
Also Read: वर्ल्ड कप 2022 के लिए महिला टीम का एलान, जेमिमाह रोड्रिग्स को जगह नहीं, मिताली राज होंगी कप्तान
नासिर हुसैन ने कही यह बात
मेजबान न्यूजीलैंड शुक्रवार को माउंट माउंगानुई में टूर्नामेंट के पहले मैच में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा. इंग्लैंड के पूर्व पुरुष टीम के कप्तान और कमेंटेटर में से एक नासिर हुसैन ने कहा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी न्यूजीलैंड में जुट गये हैं और मुझे यकीन है कि आने वाले हफ्तों में बहुत सारे रोमांच होंगे. महिला क्रिकेट ने पिछले कुछ वर्षों में तेजी से प्रगति की है, और मैं बहुत उत्सुकता से इसका पालन कर रहा हूं.
भारत का वर्ल्ड कप का शेड्यूल
भारत बनाम पाकिस्तान – 6 मार्च – सुबह 6:30 (भारतीय समयानुसार)
न्यूजीलैंड बनाम भारत – 10 मार्च – सुबह 6:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
भारत बनाम वेस्टइंडीज – 12 मार्च – सुबह 6:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
इंग्लैंड बनाम भारत – 16 मार्च – सुबह 6:30 (भारतीय समयानुसार)
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत – 19 मार्च 2022 – सुबह 6:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
बांग्लादेश बनाम भारत – 22 मार्च 2022 – सुबह 6:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – 27 मार्च 2022 – सुबह 6:30 बजे (भारतीय समयानुसार)