नयी दिल्ली : 2 मई 2021 को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच के बाद बीसीसीआई ने कोरोनावायरस महामारी के कारण आईपीएल को स्थगित कर दिया. इसी सीजन के आगे के मैच एक बार फिर आज यानी 19 सितंबर 2021 से शुरू किये गये हैं. दूसरे सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच है.
इंडियन प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल (आईपीएल जीसी) और बीसीसीआई ने एक आपात बैठक में सर्वसम्मति से आईपीएल 2021 सीजन को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का फैसला किया था. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि आईपीएल के आयोजन में शामिल खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और अन्य प्रतिभागियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहता.
Also Read: IPL 2021: धोनी के सीएसके से आज भिड़ेगी रोहित शर्मा की मजबूत मुंबई इंडियंस, जानें किसमें कितना है दम
बायो बबल में कुछ खिलाड़ियों और स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने के बाद बीसीसीआई ने कहा कि यह निर्णय सभी हितधारकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और भलाई को ध्यान में रखते हुए लिया गया. यह कठिन समय है, विशेष रूप से भारत में और जबकि हमने कुछ सकारात्मकता और उत्साह लाने की कोशिश की है, हालांकि, यह जरूरी है कि टूर्नामेंट को अब स्थगित कर दिया जाए और हर कोई इस कठिन समय में अपने परिवार और प्रियजनों के पास वापस चला जाए.
प्वाइंट टेबल में सबसे ऊपर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है. दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 8 मैच खेले हैं और 6 में जीत दर्ज की है. दिल्ली का स्कोर 12 है. चेन्नई सुपरकिंग्स इस तालिका में दूसरे नंबर पर है. चेन्नई ने 7 में से 5 मैच जीतकर 10 अंक हासिल किये हैं. 10 अंकों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम तीसरे नंबर पर है. बैंगलोर का अंक चेन्नई के बराबर है लेकिन नेट रन रेट में चेन्नई ने बाजी मार ली है.
Also Read: IPL 2021: आज मुंबई और चेन्नई के बीच अहम मुकाबला, जानें क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
अंक तालिका में चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस की टीम है, जिसमें पांच बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है. मुंबई का अंक 8 है. मुंबई ने 7 में से चार मुकाबले जीते हैं. पांचवें नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है. राजस्थान ने 7 में से 3 मैच जीतकर 6 अंक बटोरे हैं. छठे नंबर पर पंजाब किंग्स की टीम है. पंजाब ने अब तक कुल 8 मैच खेले हैं और 3 में जीत दर्ज की है. पंजाब का स्कोर 6 है.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने 7 मुकाबलों में से केवल एक ही जीत पायी है और 2 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है. इसके ऊपर सातवें नंबर पर कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम है. इसने सात में से 2 मुकाबले जीते हैं और चार अंक हासिल किये हैं. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 12 अंकों की जरूरत होती है.
Posted By: Amlesh Nandan.