BCCI की राह पर चलेंगे विराट-रोहित, बांग्लादेश सीरीज से पहले खेलेंगे घरेलू क्रिकेट
Duleep Trophy 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के दो स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा जल्द ही घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दोनों दिग्गज बल्लेबाज 2024 दिलीप ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे.
Duleep Trophy 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के दो स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा जल्द ही घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दोनों दिग्गज बल्लेबाज 2024 दिलीप ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे. विराट और रोहित लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में नहीं खेले हैं. ऐसे में इन दोनों स्टार खिलाड़ियों का घरेलू टूर्नामेंट में खेलना हैरान करने वाला है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, दिलीप ट्रॉफी के फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बड़े बदलाव किए हैं. अब यह टूर्नामेंट जोनल फॉर्मेट में नहीं खेला जाएगा. इसमें सिर्फ चार टीमें होंगी. अभी तक इन टीमों का ऐलान नहीं किया गया है. दिलीप ट्रॉफी में इंडिया-ए, इंडिया-बी, इंडिया-सी और इंडिया-डी नाम से चार टीमें खेलेंगी.
Table of Contents
Duleep Trophy 2024: 5 सितंबर से होगा टूर्नामेंट का आगाज
दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत 5 सितंबर से होगी. हालांकि, रोहित शर्मा और विराट कोहली अगले राउंड से यह टूर्नामेंट खेल सकते हैं. दूसरे राउंड के मैच 12 सितंबर से खेले जाएंगे. वहीं भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी खेलते दिखेंगे. ईशान किशन करीब एक साल से टीम के साथ नहीं जुड़े हैं. जिसके बाद बीसीसीआई ने ईशान को घरेलू क्रिकेट खेलने का सलाह दिया था. पर वह बीमार होने की वजह से नहीं खेले थे, लेकिन कुछ दिन बाद ही आईपीएल के लिए प्रैक्टिस करते दिखे थे.
Duleep Trophy 2024: बीसीसीआई ने दिया था ये आदेश
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कुछ समय पहले बीसीसीआई ने टेस्ट टीम के खिलाड़ियों को घरलेू क्रिकेट खेलने का आदेश दिया था. हालांकि, तब खबर थी कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को इसमें छूट मिली है. लेकिन अब खबर है कि यह दोनों दिग्गज भी बांग्लादेश सीरीज से पहले घरेलू क्रिकेट खेलेंगे.
Duleep Trophy 2024: चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा टूर्नामेंट
हालांकि टूर्नामेंट के लिए आंध्र प्रदेश का अनंतपुर का वेन्यू तय किया गया था, जिसमें अब बदलाव होगा. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के बताया गया का कि वेन्यू में बदलाव होगा. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने क्रिकबज को वेन्यू बदलने के बारे में कहा, ‘यह फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की दरख्वास्त पर आया है. हम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच होस्ट कराने के लिए तैयार हो गए हैं.’