Earthquake: इंग्लैंड-अफगानिस्तान वर्ल्ड कप मैच के दौरान डोली दिल्ली की धरती, जानें फिर क्या हुआ
हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार शाम चार बजकर आठ मिनट पर 3.1 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया. यह जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी. इसने कहा कि भूकंप का केंद्र फरीदाबाद से नौ किलोमीटर पूर्व और दिल्ली से 30 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इस समय वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023 ) का 13वां मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही मैच में करारी हार मिलने के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ आज के मैच में इंग्लैंड अपने नेट रन रेट में सुधार करने के लिए मैदान पर उतरी है. मैच दोपहर दो बजे से खेला जा रहा है. अफगानिस्तान की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी, तो उसी समय दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि भूकंप की तीव्रता केवल 3.1 थी. भूकंप के झटके रविवार शाम 4 बजकर 08 मिनट में महसूस किए गए.
भूकंप के बीच जारी रहा इंग्लैंड-अफगानिस्तान का मैच
दिल्ली एनसीआर में 3.1 तीव्रता के भूकंप के झटके के बावजूद इंग्लैंड-अफगानिस्तान मैच में कोई व्यवधान नहीं हुआ और खेल जारी रहा. अरुण जेटली स्टेडियम में इस मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक भी जुटे हैं. मालूम हो दिल्ली एनसीआर में इससे पहले भी भूकंप के कई बार झटके महसूस किए गए हैं.
Also Read: एमएस धोनी की 2011 विश्व विजेता टीम से काफी मिलती-जुलती है रोहित शर्मा की 2023 वर्ल्ड कप टीम
भूकंप का केंद्र फरीदाबाद से नौ किलोमीटर पूर्व में था
हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार शाम चार बजकर आठ मिनट पर 3.1 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया. यह जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी. इसने कहा कि भूकंप का केंद्र फरीदाबाद से नौ किलोमीटर पूर्व और दिल्ली से 30 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था. भूकंप से लोगों में दहशत उत्पन्न हो गई, जबकि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई लोगों ने फर्नीचर में कंपन होने की जानकारी दी.
Also Read: World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका ने रचा इतिहास, बना डाला वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर
वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब
वर्ल्ड कप 2023 में गत चैंपियन इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया था और वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया. न्यूजीलैंड ने उस मैच में इंग्लैंड को 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 282 रन पर रोक दिया था, फिर 36.2 ओवर में केवल एक विकेट खोकर 183 रन बनाकर मैच जीत लिया. हालांकि इंग्लैंड को दूसरे मैच में जीत मिली. इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रनों से हराया और टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की.