Virat Kohli: महंगे रेस्टोरेंट में खाना, खास तौर पर ऐसे रेस्टोरेंट में जहां किसी सेलिब्रिटी का नाम जुड़ा हो, आधुनिक खाने-पीने की संस्कृति की पहचान बन गई है. लजीज खाने से लेकर लोग ऐसे रेस्टोरेंट में जाना खूब पसंद करते हैं. हालांकि, हैदराबाद में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस की छात्रा स्नेहा को हाल ही में विराट कोहली की रेस्टोरेंट सीरीज में खाना महंगा पड़ गया. स्नेहा को एक भुट्टे की कीमत के रूप में 525 रुपये चुकाने पड़े. निराश स्नेहा ने खाने की तस्वीर के साथ अपना अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया. उनका पोस्ट वायरल हो रहा है.
स्नेहा का पोस्ट वायरल
स्नेहा ने अपने एक्स पोस्ट में बताया कि उसने भुट्टा (एक पका हुआ मकई का व्यंजन) मंगवाया और इसके लिए 500 रुपये से ज्यादा का भुगतान किया. यह नाश्ता आमतौर पर सड़क पर 30-50 रुपये की कम कीमत पर उपलब्ध होता है. तस्वीर पोस्ट करते हुए उसने एक्स पर लिखा, ‘One8 कम्यून में इसके लिए 525 रुपये का भुगतान किया.’ साथ की तस्वीर में भुट्टे का एक व्यंजन नजर आ रहा है, जिसे धनिया पत्ती और नींबू से सजाया गया था.
paid rs.525 for this today at one8 commune 😭 pic.twitter.com/EpDaVEIzln
— Sneha (@itspsneha) January 11, 2025
यह भी पढ़ें…
विराट कोहली को भारी पड़ेगा रणजी ट्रॉफी से भागना, करियर खत्म होने में नहीं लगेगा टाइम!
रोहित-कोहली को छोड़िए, इस स्टार ने सबसे पहले रणजी खेलने के लिए भरी हामी
पोस्ट पर लोग जमकर कर रहे कमेंट
पोस्ट के अनुसार, प्लेट में कुछ मकई के टुकड़े थे, जिन्हें नींबू के टुकड़े के साथ प्लेट में परोसा गया था और स्कैलियन से गार्निश की गई डिपिंग सॉस थी. स्नेहा ने कैप्शन में लिखा. रिपोर्टों और उनके पोस्ट के अनुसार, हैदराबाद के One8 कम्यून में इस शाकाहारी व्यंजन का नाम ‘पेरी पेरी कॉर्न रिब्स’ था. यह पोस्ट वायरल हो गई और 11.7k लाइक्स मिले.
कई लोगों ने शेयर किए अनुभव
पोस्ट पर जहां कुछ लोग महंगी कीमत पर हंसने लगे, वहीं कई ने स्पष्टीकरण दिया कि मकई के कुछ टुकड़ों को नींबू के टुकड़े और स्कैलियन से गार्निश की गई डिपिंग सॉस के साथ प्लेट में परोसा गया था. यहां खाने के पैसे नहीं, महंगे लोगों के बीच बैठने और साफ-सफाई के पैसे लगते हैं. इस बात पर प्रकाश डाला गया कि ऐसे रेस्तरां ज्यादातर माहौल और ब्रांड वैल्यू के हिसाब से पैसे लेते हैं. हालांकि, कई लोगों ने One8 कम्यून में अपने अनुभव साझा किए और बताया कि वे कितने निराश हुए.