24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PCB चेयरमैन पद से हटे एहसान मनी, राजा ले सकते हैं जगह

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चेयरमैन पद से एहसान मनी ने इस्तीफा दे दिया है. पीसीबी के नये चेयरमैन पद पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा का नाम सबसे आगे चल रहा है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (pakistan cricket board) चेयरमैन पद से एहसान मनी (Ehsan Mani) ने इस्तीफा दे दिया है. अब इस पद पर कोई अन्य की तलाश होने लगी है. मनी ने अपना तीन साल का कार्यकाल 25 अगस्ता को ही पूरा कर लिया. जिसके बाद उन्होंने पद से हटने का फैसला लिया. पीसीबी के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि मनी अब बोर्ड के चेयरमैन नहीं होंगे क्योंकि उनका कार्यकाल 25 अगस्त को समाप्त हो गया.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान करेंगे नये चेयरमैन का चुनाव

पीसीबी के चेयरमैन का पद खाली होने के बाद इसपर नये शख्स की नियुक्ति का फैसला पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान इमरान खान लेंगे. दरअसल इमरान बोर्ड के संरक्षक भी हैं.

Also Read: गोल्ड और डायमंड से बनी है हार्दिक पांड्या की करोड़ों की घड़ी, जानें इसकी खासियत

पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, हम इस पर कुछ और टिप्पणी नहीं कर सकते क्योंकि नये चैयरमैन के चुनाव के लिये अधिसूचना प्रधानमंत्री ही जारी करेंगे. प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय बोर्ड के संरक्षक हैं और वह दो लोगों को नामांकित करके पीसीबी के ‘गवर्नर बोर्ड’ को देंगे जिनमें से एक को नया चेयरमैन नियुक्त किया जायेगा.

नये चेयरमैन के लिए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राजा के नाम की चर्चा तेज

इधर खबर है कि पीसीबी के नये चेयरमैन पद पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा का नाम सबसे आगे चल रहा है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस पद पर राजा की नियुक्ति हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें