18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Electoral Bond के जरिए CSK ने की थी इस पार्टी को फंडिंग, जानें कितना दिया था चंदा

Electoral Bond: चेन्नई सुपर किंग्स का नाम भी इलेक्टोरल बॉन्ड की लिस्ट में सामने आया है. एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 'चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड' नाम की कंपनी चलाती है. चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड ने भी इस बॉन्ड के जरिए तमिलनाडु की 'अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम' यानी AIADMK को पैसा दिया है.

Electoral Bond की डिटेल्स सभी के सामने आने के बाद हर वक्त इसे लेकर कई चीजों का खुलासा हो रहा है. बॉन्ड की डिटेल्स से सभी चीजे निकल के सामने आ रही है और पता चल रहा है कि  किन कंपनियों की तरफ से इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए कब-कब किस राजनीतिक दल को फंडिंग दी गई है. इसी कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स का नाम भी इलेक्टोरल बॉन्ड की लिस्ट में सामने आया है. एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को ‘चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड’ नाम की कंपनी चलाती है, जिसका पैरेंट ऑर्गेनाइजेशन इंडिया सीमेंट है. चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड ने भी इस बॉन्ड के जरिए तमिलनाडु की ‘अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम’ यानी AIADMK को पैसा दिया है. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, AIADMK को इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए 6.05 करोड़ रुपये मिले हैं. इसमें से ज्यादातर पैसा चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड (इंडिया सीमेंट लिमिटेड के निदेशक) से आया है.

Electoral Bond: चेन्नई सुपर किंग्स ने AIADMK को दिया करोड़ो रुपए

चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड ने साल 2019 में AIADMK को दो दिन के भीतर 5 करोड़ रुपये की फंडिंग की. चेन्नई ने ये पैसे 2 से 4 अप्रैल के दौरान दिए थे. हालांकि पार्टी को इसके बाद एक भी रुपया नहीं दिया गया था.  चुनाव आयोग के ‘इलेक्शन एक्सपेंडिचर डिवीजन’ के सचिव के साथ शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, पार्टी को कोयंबटूर स्थित लक्ष्मी मशीन वर्क्स लिमिटेड से एक करोड़ और चेन्नई के गोपाल श्रीनिवासन से पांच लाख रुपये राजनीतिक चंदे के तौर पर मिले. संयोग से, पार्टी ने यह जानकारी दो बार 2019 में एक बार अपने तत्कालीन समन्वयक ओ. पन्नीरसेल्वम (निष्कासित होने के बाद) के जरिए और फिर 2023 में अपने महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी के जरिए भी दी थी.

Electoral Bond: फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज ने भी दिया चंदा

तमिलनाडु की पार्टी डीएमके को लेकर भी कई सारी अहम जानकारी सामने आई है.  डीएमके को इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए 656.6 करोड़ रुपये मिले हैं. डीएमके ने बताया है कि उसे इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए मिले 656.6 करोड़ में से 509 करोड़ रुपये फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज के जरिए मिला है. डीएमके को मिले कुल राजनीतिक चंदे में फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज के डोनेशन की हिस्सेदारी 77 फीसदी से ज्यादा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें