22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ENG vs AFG Pitch Report: जानें अरुण जेटली स्टेडियम के पिच का हाल, किस टीम को मिलेगी मदद

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 13वां मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं क्या कहती है अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, क्या बल्लेबाज बना पाएंगे रन या गेंदबाजों को मिलेगा फायदा.

विश्व कप अभियान का 13वां मैच गत चैंपियन इंग्लैंड और अफगानिस्तान के साथ खेल जाएगा. ये मुकाबला 15 अक्टूबर दिन रविवार को खेला जाना है. दोनों टीमें आपस में नई दिल्ली की अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे खेला जाएगा. इंग्लैंड इस मैच में अफगानिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज करके ‘नेट रन रेट’ में सुधार करने की कोशिश करेगी. विश्व कप में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं थी. विश्व कप के पहला मैच 5 अक्टूबर को  अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को नौ विकेट से करारी मात दी थी. जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम ने मंगलवार को धर्मशाला में बांग्लादेश को 137 रन से हराकर अच्छी वापसी की. रविवार को इंग्लैंड, अफगानिस्तान को हराकर पॉइंट्स टेबल पर वापसी करना चाहेगी. वहीं अफगानिस्तान की बात करें तो लगातार दो मैच हारने के बाद उनके खिलाड़ियों का मनोबल गिरा हुआ प्रतीत हो रहा है. अफगानिस्तान के पहले मैच में बांग्लादेश से 6 विकेट और फिर दूसरे मैच में मेजबान भारत से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अफगानिस्तानी टीम कि खिलाड़ियों की बात करें तो टीम में कई घातक गेंदबाज हैं जो अपने दम पर मैच में उलटफेर ला सकते हैं. चलिए जानते हैं, अरुण जेटली स्टेडियम के पिच रिपोर्ट क्या कहती है.

ENG vs AFG: पिच रिपोर्ट

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच धीमी है. जिसके कारण यहां अधिक रन बनाना काफी मुश्किल है. यहां की अगर ग्राउंड के कि बात करें तो इसकी सीमा रेखा छोटी है परंतु, इसके बावजूद भी यहां बल्लेबाजों को पिच पर बल्लेबाजी के दौरान गेंद के साथ जूझते पाया गया है. सिपन गेंदबाज इस पिच पर अपना कमाल दिखा सकते हैं. ये पिच फिरकी गेंदबाजों की काफी मदद करती है. इस पिच पिच पर गेंद थोड़ी फस कर आती है जिसके कारण बल्लेबाजी के दौरान थोड़ी तकलीफ होती है. लेकिन अब तक वर्ल्ड कप 2023 के खेले गए यहां दोनों मैचों में एकदम विपरीत परिस्थितियां देखने को मिली हैं. अफगानिस्तान इस पिच पर अपना एक मुकाबला पहले भी भारत के साथ 11 अक्टूबर को खेल चुका है. यह कहा जा सकता है कि इस पिच की मदद बहुत हद तक अफगानिस्तान के गेंदबाजों को मिल सकता है.

Also Read: IND VS PAK: जश्न, उत्साह, रोमांच में डूबी रांची, जीत के नारों से गूंजी राजधानी
बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग साबित हो रही है अरुण जेटली स्टेडियम की पिच

इस वर्ल्ड कप में दिल्ली की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग साबित हो रही है. सपाट पिच पर यहां बल्लेबज जमकर रन बना रहे हैं. अब तक दिल्ली में इस वर्ल्ड कप में खेले गए दोनों मैच हाई स्कोरिंग हुए हैं. पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर रिकॉर्ड 428 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका ने भी 326 रन ठोक दिए थे. वहीं भारत-अफगानिस्तान के दूसरे मैच में भी टीम इंडिया ने 273 रन का टारगेट 15 ओवर रहते हासिल कर लिया था. पहली पारी का औसत स्कोर इस पिच पर 238 रन है. इंग्लैंड-अफगानिस्तान का मैच भी एक हाई स्कोरिंग मैच साबित हो सकता है. इसके अलावा अब तक अरुण जेटली स्टेडियम में 30 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 14 मैच पहले बल्लेबाजी तो 15 मैच दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. वहीं एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला.

Also Read: ENG vs AFG Weather Report: दिल्ली में इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें