इंग्लैंड को बड़ा झटका! कप्तान Jos Buttler हुए चोटिल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना संदिग्ध
ENG vs AUS: इंग्लैंड को तीन टी20 और पांच वनडे मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है, Jos Buttler का खेलना संदिग्ध
इंग्लैंड को 2024 में तीन टी20 और पांच वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है. चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज से पहले, इंग्लैंड के कप्तान Jos Buttler का पिंडली की चोट के कारण खेलना संदिग्ध है.
बटलर को द हंड्रेड की तैयारी के दौरान चोट लगी थी, जो पिछले महीने यूनाइटेड किंगडम में समाप्त हुई थी. इस प्रकार, व्हाइट-बॉल कप्तान पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए – जहां उन्हें मैनचेस्टर ओरिजिनल्स का प्रतिनिधित्व करना था – लेकिन वह अभी भी रिकवरी प्रक्रिया से गुजर रहे हैं.
लंकशायर के कोच ने की Jos Buttler की चोट की पुष्टि
लंकशायर लाइटनिंग के कोच डेल बेनकेनस्टीन ने BBC से बात करते हुए बताया कि बटलर की पिंडली की चोट पुनर्वास के दौरान फिर से बढ़ गई है, जिसके कारण वह 4 सितंबर को ससेक्स शार्क्स के खिलाफ होने वाले टी20 ब्लास्ट क्वार्टर फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं. इस ताजा झटके ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज की रिकवरी को प्रभावित किया है.
बेनकेनस्टीन ने कहा, ‘हमें उनके ठीक होने के बारे में कुछ बुरी खबरें मिली हैं… उन्हें एक चोट लगी थी, जिससे वह उबर रहे थे, लेकिन वह अभी भी चोटिल हैं. वह न केवल हमारे टी-20 से बाहर हैं, बल्कि मुझे लगता है कि वह अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वह हमारे लिए खेलने के लिए बहुत उत्सुक थे.’
ENG vs AUS: पहला मैच 12 सितंबर को होगा
ऑस्ट्रेलिया की घरेलू सीरीज में अभी समय है. इसलिए, इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट बटलर की वापसी को लेकर चिंतित नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि वह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द पूरी तरह से फिट हो जाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज की शुरुआत तीन टी20 मैचों से होगी, जिसका पहला मैच 12 सितंबर को होगा. अगर बटलर सीरीज से बाहर रहते हैं, तो फिल साल्ट और सैम करन कथित तौर पर इंग्लैंड की अगुआई करने के मुख्य दावेदार हैं.