19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ENG vs IND 2nd ODI: इंग्लैंड ने भारत को 100 रन से हराया, रोहित शर्मा की सेना 146 रन पर हो गयी ढेर

ENG vs IND 2nd ODI: भारत को दूसरे वनडे मुकाबले में लॉर्ड्स के मैदान में 100 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत के चार बल्लेबाज जल्दी आउट हो गये. टीम इस झटके से उबर नहीं पायी. कोई भी बल्लेबाज 30 के आंकड़े को छू नहीं पाया. पूरी टीम 38.5 ओवरों में 146 रन पर ढेर हो गयी.

तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से इंग्लैंड ने गुरुवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को 100 रन से हराकर तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली. इंग्लैंड के 247 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत टॉप्ली (24 रन पर छह विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने 38.5 ओवर में सिर्फ 146 रन पर सिमट गया. भारत का कोई बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया. हार्दिक पंड्या (29), रविंद्र जडेजा (29), सूर्यकुमार यादव (27) और मोहम्मद शमी (23) ने क्रीज पर टिकने के बाद विकेट गंवाये.

युजवेंद्र चहल ने चटकाये चार विकेट

इंग्लैंड की टीम भी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (47 रन देकर चार विकेट), हार्दिक (28 रन पर दो विकेट) और जसप्रीत बुमराह (49 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 49 ओवर में 246 रन पर ढेर हो गयी थी. इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाया. मोईन अली और डेविड विली की अर्धशतकीय साझेदारी से टीम ने विषम परिस्थितियों से उबरते हुए चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. मोईन ने 47 रन बनाए जबकि विली ने दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए 41 रन की पारी खेली. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की.

Also Read: ENG vs IND 2nd ODI: युजवेंद्र चहल ने तोड़ा मोहिंदर अमरनाथ का रिकॉर्ड, आशीष नेहरा को भी छोड़ा पीछे
इंग्लैंड को नहीं मिला बेहतर शुरुआत का फायदा

मोईन ने लियाम लिविंगस्टोन (33) के साथ भी छठे विकेट के लिए 46 रन जोड़े. सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 38 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 31 रन तक ही चार विकेट गंवा दिये जिससे टीम कभी नहीं उबर पाई. भारतीय बल्लेबाजों को इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों टॉप्ली और विली ने काफी परेशान किया. टीम ने तीसरे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (00) का विकेट गंवाया जिन्हें टॉप्ली ने पगबाधा किया. भारत का बल्ले से पहला रन 27वीं गेंद पर बना जब शिखर धवन ने पांचवें ओवर में टॉप्ली की गेंद पर एक रन लिया.

विराट कोहली का आज भी नहीं चला बल्ला

विराट कोहली ने इसी ओवर में पारी का पहला चौका जड़ा और फिर इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में भी लगातार दो चौके मारे. धवन 26 गेंद में नौ रन बनाने के बाद टॉप्ली की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच दे बैठे. भारत ने ऋषभ पंत को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा लेकिन वह ब्राइडन कार्स की फुलटॉस को मिड आन पर सीधे क्षेत्ररक्षक के हाथों में खेल गये. कोहली (16) भी अगले ओवर में विली की ऑफ साइड से बाहर की ओर मूव होती गेंद पर बल्ला छुआकर बटलर को कैच दे बैठे. सूर्यकुमार और हार्दिक ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने 15वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. सूर्यकुमार ने कार्स पर पारी का पहला छक्का जड़ा लेकिन टॉप्ली की गेंद को विकेटों पर खेल गये. उन्होंने 29 गेंद में 27 रन बनाये.

Also Read: ENG vs IND ODI: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली की वापसी पर आया वीरेंद्र सहवाग का बड़ा बयान
शमी और जडेजा ने स्कोर को 140 तक पहुंचाया 

हार्दिक भी इसके बाद मोईन की गेंद पर लिविंगस्टोन को कैच दे बैठे. भारत के रनों का शतक 27वें ओवर में पूरा हुआ. शमी ने आते ही तेवर दिखाए. उन्होंने मोईन पर चौके से खाता खोला और फिर इस ऑफ स्पिनर के अगले ओवर में छक्का मारा. उन्होंने जडेजा के साथ मिलकर टीम का स्कोर 140 रन तक पहुंचाया लेकिन इससे बाद भारत ने लगातार गेंदों पर इन दोनों के विकेट गंवा दिये. शमी को टॉप्ली ने स्टोक्स के हाथों कैच कराया जबकि जडेजा को लिविंगस्टोन ने बोल्ड किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें