भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां व आखिरी मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा. मुकाबले से ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम का एक और सदस्य कोरोना महामारी के चपेट में आ गया है. जिसके बाद प्रैक्टिस को भी रद्द कर दिया गया.
बीसीसीसीआई ने बयान जारी कर बताया कि भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. जिसके कारण टीम को इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से पहले अपना अभ्यास सत्र रद्द करने के लिये मजबूर होना पड़ा.
Also Read: IND vs ENG: आखिरी टेस्ट से पहले मुश्किल में टीम इंडिया, पुजारा और हिटमैन चोटिल, खेलना मुश्किल!
हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कौन कोरोना पॉजिटिव हुआ है. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को अपने कमरों में ही रहने की सलाह दी है. मुख्य कोच रवि शास्त्री को चौथे टेस्ट मैच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे.
#ENGvIND, 5th Test – Team India's training cancelled as a support staff member tests positive for #COVID19: BCCI sources
— ANI (@ANI) September 9, 2021
पॉजिटिव आने के बाद उन्हें 10 दिनों के लिए कोरेंटिन कर दिया गया है. क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फिजियो नितिन पटेल भी लंदन में पृथकवास पर हैं. भारत ने ओवल में जब पांचवें दिन मैच जीता था तो केवल बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ टीम के साथ थे. भारत अभी पांच मैचों की शृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है लेकिन इस नये घटनाक्रम से पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच पर संदेह के बादल मंडराने लगे हैं.