ENG vs IND: हार्दिक पांड्या ने अपने फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट, आखिरी मुकाबले में चटकाये 4 विकेट
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में चार विकेट चटकाने के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि वह फिट हैं. उन्होंने कहा कि अब उन्हें अपनी पीठ मोड़ने में दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि वे अब लगातार गेंदबाजी का आनंद ले रहे हैं. हार्दिक ने आज बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 71 रनों की पारी खेली.
चोट के कारण लंबे समय तक गेंदबाजी नहीं करने वाले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में दमदार प्रदर्शन के बाद कहा कि उनका शरीर अब पूरी तरह से ठीक है और उन्हें पीठ मोड़ने में कोई परेशानी नहीं हो रही है. हार्दिक ने 24 रन देकर चार विकेट झटके जिससे बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर इंग्लैंड की पारी 259 रन पर सिमट गयी. वहीं बल्लेबाजी में हार्दिक ने 71 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया.
वनडे में हार्दिक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
एकदिवसीय में यह हार्दिक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने शॉर्ट गेंदों का शानदार इस्तेमाल किया और ऐसी गेंदों पर बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन और कप्तान जोस बटलर के विकेट लिये. हार्दिक ने भारतीय पारी के बाद कहा कि मुझे अपनी पीठ को थोड़ा मोड़ना पड़ा, अपनी योजनाओं को बदलना पड़ा, मैंने महसूस किया कि यह विकेट ‘फुल लेंथ’ वाली गेंद के लिए नहीं था. मैंने शॉर्ट-बॉल डालने की योजना बनायी.
Also Read: England vs India: क्या हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा को दी थी गाली? जानें वायरल वीडियो का सच
लिविंगस्टोन को शॉट गेंद पर फंसाया
लिविंगस्टोन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं हमेशा अपने बाउंसर पर जोखिम उठाना चाहता हूं. लिविंगस्टोन को भी शॉट गेंद पसंद है. उसने मेरी गेंद पर दो छक्के जड़े लेकिन उसके विकेट लेने से मैच में काफी फर्क आया. उन्होंने कहा कि मेरा शरीर अब ठीक है. इसलिए मैं बिना किसी परेशानी के इतनी गेंदबाजी कर पा रहा हूं. मेरे कार्यभार के प्रबंधन में कप्तान की भूमिका शानदार है. मुझे कब गेंदबाजी करनी है और कब नहीं उन्हें इस बारे में अच्छे से पता है.
हार्दिक ने पंत के साथ की 133 रनों की साझेदारी
आज का मुकाबला भारत के लिए सीरीज के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण था. भारत ने यह मुकाबला जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ पांचवें विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी की. हार्दिक ने अपनी 71 रन की पारी में 10 चौके लगाये. उन्होंने 55 गेंद पर 71 रन बनाये. पंत के साथ उन्होंने 133 रनों की साझेदारी की.
Also Read: IND vs ENG 1st T20: हार्दिक पांड्या ने की दमदार वापसी, अपने शानदार प्रदर्शन पर कह दी यह बात