Loading election data...

ENG vs IND ODI: विराट कोहली चोटिल, पहले वनडे मुकाबले से हो सकते हैं बाहर, प्रैक्टिस में भी नहीं हुए शामिल

खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे इंटरनेशनल में खेलने पर संदेह है. कोहली ग्रोइंग इंजुरी से परेशान हैं. बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी है. चोट की वजह से विराट आज अभ्यास सत्र में भी नजर नहीं आये. वे टीम के साथ नॉटिंघम से लंदन भी नहीं गये. जहां पहला मैच होना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2022 9:05 PM

खराब फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज विराट कोहली को तीसरे टी-20 मैच के दौरान ग्रोइन में चोट लगी, जिससे इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को ओवल पर पहले वनडे में उनका खेलना संदिग्ध है. कोहली की चोट के बारे में विस्तार से पता नहीं चल सका है लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें पहले मैच में ब्रेक दे सकता है ताकि वह अगले दो मैचों के लिये उपलब्ध रहें जो क्रमश: 14 जुलाई और 17 जुलाई को खेले जाने हैं.

शिखर धवन सहित अन्य ने किया अभ्यास

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि विराट को पिछले मैच के दौरान ग्रोइन की चोट लगी है. अभी यह पता नहीं चल सका है कि यह बल्लेबाजी के दौरान लगी या क्षेत्ररक्षण के दौरान. वह संभवत: कल का मैच नहीं खेलेगा. पता चला है कि कोहली टीम बस में नॉटिंघम से लंदन नहीं आये हैं. इसके पीछे मेडिकल चेक अप एक वजह हो सकती है. सोमवार को सिर्फ वनडे टीम के लिये चुने गये खिलाड़ियों शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा ने वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया.

Also Read: England vs India: विराट कोहली बल्ले से फेल, लेकिन मैदान पर फैंस को जमकर नचाया, देखें वीडियो
विराट ने वेस्टइंडीज दौरे से मांगा है आराम

यही वजह है कि वेस्टइंडीज और अमेरिका में पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिये टीम का चयन अब मंगलवार को किया जायेगा. भारतीय खेमे के करीबी सूत्रों ने बताया कि कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी श्रृंखला से आराम मांगा है. इस बीच बीसीसीआई ने कोरोना संक्रमण के खतरे के कारण मैनचेस्टर से वेस्टइंडीज टीम चार्टर्ड विमान से भेजने का फैसला किया है.

विराट ने 2019 के बाद नहीं लगाया है शतक

विराट कोहली लगातार बल्ले से खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने 2019 के बाद किसी भी फॉर्मेट में कोई शतक नहीं बनाया है. कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी उनके फॉर्म पर सवाल उठाये हैं. पूर्व कप्तान कपिल देव ने तो उन्हें टी-20 प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने की सलाह दे डाली. हालांकि इस बयान की काफी आलोचना हो रही है. कप्तान रोहित शर्मा भी विराट के समर्थन में आये हैं.

Also Read: कपिल देव की टिप्पणी पर भड़के विराट कोहली के बचपन के कोच , कहा- 70 शतक बनाना आसान काम नहीं
टी-20 में भी विराट का खराब प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. ये खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच का हिस्सा थे. विराट भी उनमें से एक थे. दूसरे और तीसरे टी-20 में उन सीनियर खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया. विराट को दूसरे टी-20 में एक रन और दूसरे टी-20 में 11 रन बनाये.

Next Article

Exit mobile version