Loading election data...

ENG vs IND ODI: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली की वापसी पर आया वीरेंद्र सहवाग का बड़ा बयान

ENG vs IND ODI: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो गयी है. इस पर वीरेंद्र सहवाग का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि विराट कोहली रन नहीं बना रहे हैं. हां, शतक लंबे समय से नहीं बनाया है. ऐसा सचिन तेंदुलकर के साथ भी हुआ था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2022 11:02 PM
an image

लॉर्ड्स में टॉस के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि विराट कोहली श्रेयस अय्यर के स्थान पर दूसरे एकदिवसीय मैच के लिए भारतीय एकादश में लौट आये हैं. कोहली कमर में चोट के कारण पहला मैच नहीं खेल पाये थे. उनकी फिटनेस को लेकर कुछ संदेह था लेकिन इस वनडे की शुरुआत से पहले, उनका नेट सेशन चल रहा था, जिसमें उन्होंने बहुत अच्छी तरह से मूव किया. गेंद को बिना किसी कठिनाई के सभी हिस्सों में मारा और सत्र के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को थम्स अप दिया. यह उनकी पूरी फिटनेस का संकेत था.

2019 के बाद कोहली ने नहीं जड़ा शतक

कोहली की एकदिवसीय टीम में वापसी पर प्रतिक्रिया देते हुए, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली के फॉर्म के बारे में उच्च उम्मीदों और सभी बातों को समझाने के लिए सचिन तेंदुलकर का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हर कोई उनसे शतक का इंतजार कर रहा है, जो लंबे समय से नहीं आया है. अगर आप उनके पिछले रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह हर 3-4 मैचों में शतक बनाते थे, ऐसा नहीं हुआ. पिछले कुछ समय से और शायद इसीलिए इसके बारे में इतनी चर्चा हो रही है.

Also Read: IND vs ENG: विराट कोहली के डांस पर वीरेंद्र सहवाग ने किया भद्दा कमेंट, फैन्स ने कहा- कमेंट्री से बाहर करो
सहवाग ने सचिन तेंदुलकर का दिया उदाहरण

सहवाग ने कहा कि हम भी एक ऐसे खिलाड़ी के साथ खेलते थे जिनका नाम सचिन तेंदुलकर है. उन्होंने 3-4 पारियों में रन नहीं बनाये थे, चर्चा एक ऐसी अवस्था में पहुंच जाती थी जहां ऐसा लगता था कि उन्होंने लंबे समय तक रन नहीं बनाए हैं. वह हर 3-4 पारियों में भी रन बनाते थे, वही विराट कोहली के साथ भी हो रहा है. सहवाग सही हैं. ऐसा नहीं है कि कोहली ने रन नहीं बनाए हैं. हां, उनका औसत उनके ऊंचे मानकों से नीचे रहा है और उन्होंने नवंबर 2019 से शतक नहीं बनाया है, लेकिन वह रन बना रहे हैं, खासकर वनडे में.

वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हैं विराट कोहली

लेकिन भारत के इस पूर्व कप्तान से ऐसी उम्मीद है कि पिछले कुछ वर्षों में 36 का औसत ‘खराब’ माना जाता है. कोहली इंग्लैंड के खिलाफ शेष दो एकदिवसीय मैचों में बड़ा स्कोर बनाकर सीधे रिकॉर्ड स्थापित करना चाहेंगे. एशिया कप से पहले ये दो एकदिवसीय मैच उनके आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे क्योंकि वह वेस्टइंडीज दौरे के लिए एकदिवसीय और टी20 आई टीम का हिस्सा नहीं हैं.

Also Read: विराट कोहली के खराब फॉर्म पर आया सौरव गांगुली का बयान, जानें क्‍या कहा

Exit mobile version