24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ENG vs IND: ऋषभ पंत का शतक, पांड्या की आक्रामक पारी, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को रौंदकर सीरीज पर किया कब्जा

भारत ने आज शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को पांच विकेट से रौंदकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ा तो हार्दिक पांड्या ने 71 रन बनाये. पांड्या ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चार महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

भारत ने हार्दिक पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (नाबाद 125) के पहले वनडे शतक की बदौलत रविवार को यहां निर्णायक वनडे में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की. भारत ने पहला वनडे 10 विकेट से जीता था जबकि दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने 100 रन की जीत से बराबरी हासिल की थी. पंड्या ने पहले 24 रन में चार विकेट झटककर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और फिर 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें 10 चौके जड़े.

ऋषभ पंत ने 113 रन बनाये

ऋषभ पंत ने 113 गेंद में 16 चौके और दो छक्के लगाये. जिसमें उन्होंने 42वें ओवर में डेविड विली पर लगातार पांच चौके भी जड़े. भारत ने बल्लेबाजी का न्योता देने के बाद पंड्या के चार विकेट और अनुशासित गेंदबाजी से इंग्लैंड को 45.5 ओवर में 259 रन पर समेटने के बाद यह लक्ष्य 42.1 ओवर में हासिल कर लिया. भारतीय टीम के शीर्ष क्रम को हालांकि बायें हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले (35 रन देकर तीन विकेट) ने झकझोर दिया था. पर इसके बाद पंड्या और पंत ने संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए पांचवें विकेट के लिये 133 रन की साझेदारी की और टीम को मुश्किल से निकाला.

Also Read: ICC Test Rankings: ऋषभ पंत करियर के सर्वश्रेष्ठ 5वें स्थान पर, विराट कोहली पहली बार टॉप 10 से बाहर
भारत ने सीरीज 2-1 से जीती

फिर पंत ने रविंद्र जडेजा (नााबद 07) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिये नाबाद 56 रन की साझेदारी निभायी, जिससे भारत ने 47 गेंद रहते पांच विकेट पर 261 रन बनाकर श्रृंखला जीती. टॉप्ले ने कप्तान रोहित शर्मा (17), शिखर धवन (01) और विराट कोहली (17) के विकेट झटके जिससे भारत ने 38 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे. रोहित ने पहले ही ओवर में टॉप्ले की गेंद पर मिड विकेट क्षेत्र में और फिर अगले ओवर में डेविड विली पर दो शानदार चौके जड़े.

रीस टॉप्ले ने किया बेहतरीन प्रदर्शन 

टॉप्ले ने पहले धवन और फिर रोहित को पवेलियन भेजा. पांच ओवर में टीम ने 21 रन पर दो विकेट गंवा दिये थे. खराब फॉर्म को लेकर चर्चा का केंद्र बने हुए कोहली ने विली पर तीन चौके लगाकर बड़ी पारी खेलने की उम्मीद बंधाई थी पर टॉप्ली की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में विकेट के पीछे कैच देकर आउट हुए. पंत और सूर्यकुमार यादव (28 गेंद में 16 रन) ने संभलकर खेलते हुए 15 ओवर तक टीम का स्कोर तीन विकेट पर 68 रन पहुंचाया. पर सूर्यकुमार ऑफ स्टंप से बाहर जाती उछाल भरी गेंद पर बल्ला लगाकर विकेटकीपर को आसान कैच दे बैठे जिससे भारत को 72 रन पर चौथा झटका लगा.

Also Read: IND vs ENG: ऋषभ पंत ने तोड़ दिया एमएस धोनी का शानदार रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में जड़ा सबसे तेज शतक!
हार्दिक पांड्या ने करियर का सातवां अर्धशतक जड़ा

पहले पंड्या ने 43 गेंद में सात चौके से अपने करियर का सातवां अर्धशतक पूरा किया. भारतीय टीम 30 ओवर में चार विकेट पर 152 रन बना चुकी थी. फिर पंत ने 71 गेंद में पांचवें चौके से अपने 50 रन पूरे किये. पंत ने 35वें ओवर की अंतिम गेंद पर क्रेग ओवरटन की गेंद पर लांग ऑन पर पारी का पहला छक्का जमाया, जिससे पहली गेंद को उन्होंने चौके के लिये भेजा था. इससे भारत को जीत के लिये 15 ओवर में 63 रन की जरूरत थी. पंड्या ने जल्दी मैच खत्म करने की कोशिश में ब्रायडन कार्स पर लगातार दो चौके लगाये, पर अगली ही गेंद पर उनकी पारी समाप्त हो गयी. पंड्या (55 गेंद) कार्स की शार्ट गेंद को जल्दी खेल बैठे और मिडविकेट पर स्टोक्स ने शानदार कैच लपक लिया जिससे भारत का स्कोर पांच विकेट पर 205 रन था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें