ENG vs IND: रोहित शर्मा के छक्के से लगी छोटी बच्ची को चोट, थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा खेल, देखें VIDEO

भारत की पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसा छक्का मारा कि स्टेडियम में बैठी एक छोटी बच्ची को गेंद जा लगी. इसके बाद खेल थोड़ी देर के लिए रूक गया. तुरंत मेडिकल टीम बच्ची के पास पहुंची और उसका परीक्षण किया. बच्ची ठीक है उसे कोई खास चोट नहीं लगी है. मैदान में उपस्थित सभी खिलाड़ी चिंतित हो गये थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2022 1:02 AM

मंगलवार को लंदन के द ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच पहले एकदिवसीय मैच के दौरान भीड़ में से एक छोटी बच्ची को रोहित शर्मा के फ्लैट छक्के से चोट लग गयी. इसके बाद खेल को थोड़े समय के लिए रोक दिया गया. जब जो रूट ने रोहित को बताया कि गेंद एक छोटी बच्ची को लग गयी है. उस समय मैदान पर उपस्थित सभी खिलाड़ी चिंतित दिखें. मेडिकल टीम तुरंत बच्ची के पास पहुंची और उसका उपचार किया.

कुछ देर के लिए रुका खेल

यह घटना भारतीय पारी के पांचवें ओवर में हुई जब रोहित ने डेविड विली की गेंद पर अपना पसंदीदा पुल शॉट निकाला. गेंद बल्ले के बीच से जुड़ी और क्राउड पोजिशन की ओर फाइन लेग की ओर उड़ गयी. छक्के के संकेत के तुरंत बाद, कैमरा भीड़ की ओर चला गया, जहां एक आदमी को एक छोटी लड़की को अपनी बाहों में सांत्वना देते हुए और उसकी पीठ को रगड़ते हुए देखा गया, शायद गेंद उस बच्ची से टकरायी थी.

Also Read: ENG vs IND 1st ODI: जसप्रीत बुमराह के 6 विकेट से भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंदा, रोहित का अर्धशतक
रोहित के छक्के की चपेट में आयी छोटी बच्ची

यह वह समय था जब मैदान पर उपस्थित क्रिकेटरों ने संभवत: यह जांचने के लिए कुछ समय लिया कि क्या सब कुछ सही था. कुछ सेकंड के लिए खेल बंद कर दिया गया. ऑन एयर कमेंटेटर रवि शास्त्री और एथरटन ने पुष्टि की कि गेंद वास्तव में भीड़ में किसी को लगी थी. एथरटन ने कहा कि ऐसा लगता है कि भीड़ में से कोई रोहित शर्मा के इस छक्के की चपेट में आ गये होंगे. किसी को गंभीर चोट नहीं आई.


https://twitter.com/KuchNahiUkhada/status/1546876520160903168


भारत ने 10 विकेट से जीता मुकाबला

कैमरा फिर एक बार फिर भीड़ के उसी हिस्से की ओर मुड़ गया, जहां वह व्यक्ति लड़की को सांत्वना दे रहा था और एक अन्य व्यक्ति उसकी जांच कर रहा था. यहां तक ​​​​कि कुछ चिकित्सक भी सीमा की रस्सियों के पार दौड़ते देखे गये. शायद लड़की की जांच करने के लिए. शुक्र है कि मैच ज्यादा देर नहीं रूकी. बच्ची सुरक्षित थी. रोहित और उनके सलामी जोड़ीदार शिखर धवन ने 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को 10 विकेट से जीत दिलायी.

Also Read: India vs England 1st ODI: मोहम्मद शमी ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बने
प्रभात खबर की अपील

प्रभात डीएस नाम के एक ट्विटर हैंडल से बच्ची की तस्वीर शेयर की गयी और बताया गया कि बच्ची ठीक है. बच्ची का नाम मीरा साल्वी बताया गया है जो छह साल की है. प्रभात खबर आपसे अपील करता है कि जब भी आप अपने छोटे बच्चों के साथ क्रिकेट या कोई और खेल देखने स्टेडियम जाएं तो यह जरुर ध्यान रखें कि आपके बच्चे को चोट लग सकती है. आप सतर्क रहें.

Next Article

Exit mobile version