India tour of England 2021 : भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार 12 अगस्त से लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. मुकाबला शुरू होने से ठीक एक दिन पहले मेजबान टीम को तगड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad ruled out) चोटिल होकर पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये हैं.
दरअसल अभ्यास के दौरान अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की दाहिनी पिंडली के मांसपेशियों में खिंचाव आ गया, जिसके बाद उन्हें पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा.
Eng vs Ind: Stuart Broad ruled out of entire Test series after tear in right calf
Read @ANI Story | https://t.co/uXoL3ZxAs7#StuartBroad pic.twitter.com/lTVa42P8VZ
— ANI Digital (@ani_digital) August 11, 2021
ब्रॉड की जगह साकिब महमूद हो सकते हैं टीम में शामिल
इधर ब्रॉड की जगह पर लंकाशर के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को दूसरे टेस्ट के लिए कवर के तौर पर बुलाया गया है.पूरी संभावना है कि साकिब हो प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
पाकिस्तानी मूल के 24 वर्षीय साकिब ने इंग्लैंड की ओर से सीमित ओवरों के 16 मैच खेले हैं जिसमें सात एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय शामिल हैं. उन्होंने कुल 21 विकेट चटकाए हैं. साकिब के नाम प्रथम श्रेणी मैचों में 65 विकेट दर्ज हैं.
इधर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ ने कहा कि अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के बिना टेस्ट मैच खेलने का विचार भी अच्छा नहीं लगता है. बेयरस्टॉ ने कहा कि उन्हें ब्रॉड और एंडरसन की चोट की स्थिति के बारे में ज्यादा पता नहीं है. ब्रॉड पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे मैच में नहीं खेल पाएंगे. एंडरसन भी मांसपेशियों में दर्द से परेशान हैं.