ENG vs IND T20: रोहित शर्मा ने बनाया टी-20 कप्तानी में यह खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले क्रिकेटर

गुरुवार को इंग्लैंड पर भारत की 50 रन की जीत के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वे लगातार 13 टी20 मैच जीतने पाले पहले कप्तान बने. विराट कोहली के बाद जब से रोहित कप्तान बने हैं, उनकी अगुवाई में टीम एक भी टी-20 मुकाबला नहीं हारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2022 4:58 PM
an image

रोहित शर्मा गुरुवार को लगातार 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गये हैं. भारतीय कप्तान ने गुरुवार को साउथेम्प्टन के द रोज बाउल में तीन मैचों की सीरीज के पहले टी-20 आई में इंग्लैंड पर भारत की 50 रन की जीत के बाद यह रिकॉर्ड दर्ज किया. यह ध्यान देने वाली बात है कि विराट कोहली के पद से हटने के बाद पूर्णकालिक कप्तान बने रोहित शर्मा अब तक एक भी टी-20 मुकाबला नहीं हारे हैं.

बीसीसीआई ने शेयर किया रिकॉर्ड

रोहित शर्मा के लिए 13 मैचों की जीत का सिलसिला बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से शुरू हुआ, इससे बाद भारत ने उनके नेतृत्व में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और इंग्लैंड को हराया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रोहित की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी. बता दें कि पिछले महीने रोहित की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में भारत ने आयरलैंड दौरे पर उसे 2-0 से हराया.

Also Read: Virender Sehwag ने टी20 की कप्तानी से रोहित शर्मा को आराम देने की सलाह दी, T20 WC के लिए भी दिया मंत्र
रोहित शर्मा ने 14 गेंद पर 24 रन बनाये

गुरुवार की मैच की बात करें तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने के लिए शानदार प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा कोरोना संक्रमण के उबरने के बाद टीम में शामिल हुए है. कोरोना संक्रमण के कारण रोहित इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से चूक गये थे. मोईन अली द्वारा आउट होने से पहले कप्तान ने 14 गेंदों पर 24 रन बनाए. उन्होंने अपने क्विकफायर कैमियो के दौरान पांच चौके लगाये.


हार्दिक की कप्तानी में भारत ने आयरलैंड को 2-0 से रौंदा

इस बीच, आयरलैंड को 2-0 से रौंदने वाले हार्दिक पांड्या ने भारत को यह मैच जीताने के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन किया. उन्होंने बल्ले से न केवल शानदार 51 रन बनाये, बल्कि लंबे समय बाद गेंदबाजी में भी अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. हार्दिक ने 33 गेंदों में बल्ले से 51 रन बनाए. उनकी पारी में छह चौके और एक छक्का शामिल था. गेंद के साथ उन्होंने 4/33 का आंकड़ा हासिल किया.

Also Read: IND vs ENG: रोहित शर्मा ने कोरोना को दी मात, अब नेट पर मचा रहे हैं धमाल, देखें प्रैक्टिस का VIDEO
हार्दिक ने चटकाये 4 विकेट

हार्दिक पांड्या के विकेटों में जेसन रॉय, डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन और सैम कुरेन शामिल थे. ये चारों खतरनाक बल्लेबाज हैं. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198/8 रन बनाये. सूर्यकुमार यादव भारत के लिए 19 रन पर 39 रन के साथ दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जबकि दीपक हुड्डा ने 17 रन पर 33 रन बनाये. जवाब में, इंग्लैंड 148 रन पर ऑल आउट हो गया, जिसमें मोईन अली (20 रन पर 36) सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.

Exit mobile version