ENG vs IND T20: सूर्यकुमार यादव पर रोहित शर्मा का 11 साल पुराना ट्वीट वायरल, जानें क्या कहा था
England vs India 3rd T20I: इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को आखिरी टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने शतक जड़ दिया. यह उनका पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक था. यादव के शतक के बाद कप्तान रोहित शर्मा का 11 साल पुराना एक ट्वीट वायरल हो रहा है. इसमें रोहित ने यादव को भविष्य की शुभकामनाएं दी थी.
सूर्यकुमार यादव ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 आई मैच में 55 गेंदों पर 117 रन की पारी खेली. हालांकि नॉटिंघम में ट्रेंट ब्रिज में उनकी दस्तक भारत के लिए खेल जीतने में विफल रही. क्रिकेट प्रशंसकों ने सूर्यकुमार के इस प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. सूर्यकुमार ने मैदान के चारों ओर अपने शॉट खेले और अपनी पारी के दौरान कुल 14 चौके और छह छक्के लगाये. इसी बीच रोहित शर्मा का सूर्यकुमार की तारीफ करने वाला 11 साल पुराना ट्वीट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
2011 में रोहित शर्मा ने किया था ट्वीट
रोहित शर्मा ने 2011 में ट्वीट किया था कि यहां चेन्नई में बीसीसीआई पुरस्कार में शामिल हुआ… कुछ रोमांचक क्रिकेटर आ रहे हैं… मुंबई से आये सूर्यकुमार यादव भविष्य में कमाल कर सकते हैं. सूर्यकुमार के नॉटिंघम में पहले टी-20 शतक जड़ने के बाद रोहित के पुराने ट्वीट को वायरल होने में देर नहीं लगी. सूर्यकुमार की इस पारी से न सिर्फ भारतीय क्रिकेट के प्रशंसक बल्कि विरोधी खिलाड़ी रीस टोपली भी हैरान रह गये.
Also Read: England vs India: टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला क्यों हारा भारत ? कप्तान रोहित शर्मा ने बतायी वजह
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टोपले ने भी की सूर्यकुमार की तारीफ
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टोपले ने मैच के बाद की प्रस्तुति में कहा कि आज (रविवार) कुछ बेहतरीन पारियां देखीं, लेकिन मैं यह पुरस्कार पाकर खुश हूं. हमारा गेम प्लान हर गेंद को अलग करने का था. अलग-अलग बल्लेबाज आये, कुछ सेट और कुछ नहीं थे. आप बस बाहर आना चाहते हैं और रन सीमित करना चाहते हैं या विकेट लेना चाहते हैं. हम जल्दी विकेट लेना चाहते थे. भारत की ओर से एक अविश्वसनीय दस्तक थी. मैं सूयर्र के कुछ शॉट्स से अवाक था, अविश्वसनीय.
Just got done with BCCI awards here in chennai..some exciting cricketers coming up..Suryakumar yadav from Mumbai to watch out for in future!
— Rohit Sharma (@ImRo45) December 10, 2011
17 रन से हारा भारत
मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने भारत को क्लीन स्वीप करने से रोक लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अंग्रेजों की टीम ने 215 रन बनाये. डेविड मलान बेहतरीन फॉर्म में थे और 39 गेंद पर 77 रन बना डाले. सूर्यकुमार यादव के शतक के बावजूद भारत 17 रन पीछे रह गया. इस प्रकार यह सीरीज 2-1 पर समाप्त हुआ. भारत ने तीनों मुकाबलों में अपने आक्रामक तेवर दिखाये और दुनिया को चौंका दिया.
Also Read: England vs India: सूर्यकुमार यादव ने कर दी बहुत बड़ी गलती, कहा- पूरी रात नहीं सो पाऊंगा