11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ENG vs NZ: टी20 अंदाज में खेलकर इंग्लैंड ने जीता टेस्ट, WTC में भी मचाई उथल-पुथल

ENG vs NZ: इंग्लैड और न्यूजीलैंड के बीच Crowe-Thorpe Trophy का पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीत लिया है. इंग्लैंड ने जीत के लिए मिले 104 रनों के लक्ष्य को 12 ओवर में ही हासिल कर लिया. अब इस जीत के साथ इंग्लैंड अपना जीत प्रतिशत भी 3 प्वाइंट्स बढ़ा लिया है.

ENG vs NZ:  Crowe-Thorpe Trophy में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हेग्ले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला गया. इस मैच में इंग्लिश टीम ने हैरी ब्रुक और ब्रायडन कार्स के लाजवाब खेल की बदौलत न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने अपने जीत प्रतिशत में 2.96 अंको की वृद्धि कर ली है. 43.75 प्रतिशत के साथ वह अब भी छठवें स्थान पर है. लेकिन न्यूजीलैंड बाकी बचे दो मैच जीत भी लेता है तो वह WTC रैंकिंग में 57.14 प्रतिशत तक ही पहुंच सकता है. ऐसे हालात में न्यूजीलैंड के साथ बाकी टीमों का गणित भी गड़बड़ हो सकता है.

क्राइस्टचर्च में पहले टेस्ट के चौथे दिन ब्रायडन कार्से ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उन्होंने 19.1 ओवर में 42 रन देकर 6 विकेट लिए. उनकी इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत चौथे दिन बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम अपने 155/6 से आगे खेलना शुरू किया और 99 रन जोड़कर ही ऑलआउट हो गई. 254 रन पर आउट होने वाली कीवी टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 104 रन का लक्ष्य रखा, जिसे इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने चिर परिचित बैजबॉल शैली में मात्र 12.4 ओवर में ही प्राप्त कर लिया. जैकब बेथेल ने 37 गेंदों में 50 रन की पारी खेली. जबकि ब्रेंडन डकेट ने 18 गेंद में 27 और जो रूट ने 15 गेंद में 23 रन बनाए. 

विलियम्सन की पारी भी नहीं आई काम

न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चोट के बाद वापसी करने वाले कप्तान केन विलियम्सन की 93 रनों की पारी की बदौलत 348 रन बनाए. इंग्लैंड ने भी अपनी पहली पारी में हैरी ब्रुक के शानदार 171 रन और बेन स्टोक्स के 80 रनों की बदौलत कुल 499 रन बनाकर 151 रनों की लीड ले ली थी. दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रायडन कार्स ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए और न्यूजीलैंड को 254 रन पर ही रोक दिया. कीवी पारी में डेरिल मिचेल ने 84 तो कप्तान विलियम्सन ने 61 रन बनाए. लेकिन इंग्लैंड की लीड के सामने यह कुछ भी नहीं था और उसने आसानी से मैच जीत लिया. 

WTC Rankings: द. अफ्रीका का जलवा, ऑस्ट्रेलिया को हटाकर पहुंचा दूसरे स्थान पर, भारत नंबर 1 पर बरकरार

WTC रैंकिंग में मची उथल पुथल

विश्व टेस्ट चैंपियंस रैंकिंग में बीते चार दिनों काफी उलटफेर हुआ है. पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपना पहला स्थान वापस पा लिया. उसके बाद कल द. अफ्रीका ने श्रीलंका को हराकर ऑस्ट्रेलिया को तीसरे स्थान पर धकेल दिया. अब इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर उसके जीत प्रतिशत को और कम कर दिया है. इस टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड जहां 54.55 की जीत प्रतिशत थे, अब वह सीधे 4.55 प्रतिशत के नुकसान के साथ 50.00 पर आ गया है. 50 प्रतिशत की पीसीटी के साथ श्रीलंका पांचवें स्थान पर है. 

Image 2024 12 01T085921.529
Eng vs nz: टी20 अंदाज में खेलकर इंग्लैंड ने जीता टेस्ट, wtc में भी मचाई उथल-पुथल 2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें