ENG vs NZ: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बड़े कारनामे, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में हासिल कीं ये उपलब्धियां

ENG vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने बड़े अंतर से बाजी मारते हुए मैच जीत लिया. इस जीत के साथ इंग्लिश टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. इसके साथ ही इंग्लैंड ने 16 साल बाद न्यूजीलैंड में कोई सीरीज जीती है.

By Anant Narayan Shukla | December 8, 2024 5:28 PM

ENG vs NZ: बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन में क्रो-थोर्प ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने आज रविवार 8 दिसंबर को शानदार जीत दर्ज की. बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम ने न्यूजीलैंड को 323 रन के भारी अंतर से हराया. 583 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम दूसरी पारी में 259 रन ही बना सकी. मैच के तीसरे दिन टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. 

इसके साथ ही इंग्लैंड ने 16 साल बाद न्यूजीलैंड में कोई सीरीज जीती है. इंग्लिश टीम ने 2008 में आखिरी बार पैसिफिक महासागर के इस द्वीप पर कोई सीरीज जीती थी.

इंग्लैंड के लिए इस मैच में हैरी ब्रुक और जो रूट ने शतक लगाया. रूट ने अपने टेस्ट कैरियर का 36 वां शतक लगाया. उन्होंने 98 के स्कोर पर खतरा मोल लेकर रिवर्स स्कूप शॉट खेलकर चौका लगाया. उन्होंने अपने 36 शतक बनाने के लिए 275 पारियां ली हैं. उन्होंने राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को पीछे कर दिया है, जिन्होंने 276 पारियों में इतने शतक लगाए थे.

इसी मैच में इंग्लैंड ने अपने कुल टेस्ट रनों का आंकड़ा 5 लाख के पार पहुंचा दिया. इंग्लैंड ने 1082 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 868 मैचों में 4,28,794 रन बनाए हैं. जबकि भारतीय क्रिकेट टीम 586 मैचों में 2,78,700 से अधिक रनों के साथ तीसरे स्थान पर है.

गस एटकिंसन ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में हैट्रिक ली थी. ऐसा करने वाले इंग्लैंड के वे 15वें गेंदबाज बने हैं. उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 125 रन पर ऑलआउट कर दिया. 

मैच का संक्षिप्त विवरण

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया. पहली पारी में हैरी ब्रुक के 123 रन और ओली पोप के 66 रनों की बदौलत स्कोर बोर्ड पर 280 रन टांग दिए. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्से का कहर झेला. दोनों ने 4-4 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को 125 रन पर ही रोक दिया. पहली पारी में मिले 155 रन की लीड को, इंग्लिश बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 427 रन बनाकर घोषित करते हुए, 582 रन तक पहुंचा दिया. बेन डकेट और जैकब बेथेल ने क्रमशः 92 और 96 रन बनाए जबकि जो रूट ने शानदार शतक बनाया. 583 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम को टॉम ब्लंडेल का शतक भी काम न आया. ब्लंडेल ने 102 गेंद में 115 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर, क्रिस वोक्स और ब्रायडन कार्से ने 2-2 विकेट लिए. 

सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 14 दिसंबर से सेड्डान पार्क हैमिल्टन में खेला जाएगा. सीरीज में 2-0 से आगे चल रही इंग्लैंड टीम ने जीत के साथ ही WTC प्वाइंट्स टेबल में खलबली मचा दी है. एक ओर वह स्वयं अपनी PTC को बढ़ा रही है, तो दूसरी ओर उसने न्यूजीलैंड के फाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल कर दी है. हालांकि इंग्लैंड अगर तीसरा मैच जीत भी लेता है, तो भी उसके फाइनल में पहुंचने की संभावना नहीं है.

यह भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट टीम की दिन भर में ही दूसरी हार, ऑस्ट्रेलिया ने एक और मैच में किया सफाया

Next Article

Exit mobile version