न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. आईपीएल 2021 से बाहर होने के बाद हाल ही में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर सीरीज से बाहर हो गये हैं. दरअसल जोफ्रा दोबारा चोटिल हो गये हैं. उनके कोहनी का चोट दोबारा हावी हो गया है.
कोहनी की चोट के कारण ही जोफ्रा आईपीएल 2021 नहीं खेल पाये थे. मालूम हो कुछ दिन आराम करने के बाद जोफ्रा ने अपनी काउंटी टीम ससेक्स की ओर से केंट के खिलाफ वापसी की थी, लेकिन केवल पांच ओवर ही फेंक पाये. हालांकि इससे पहले सर्रे के खिलाफ 29.2 ओवर किये थे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए जोफ्रा ने खुद को किया था फिट घोषित
मालूम हो इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के जोफ्रा ऑर्चर ने दो जून से आरंभ हो रही न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए खुद को फिट घोषित किया था. लेकिन गेंदबाजी करते समय फिर से कोहनी में दर्द शुरू होने के बाद उनका खेलना मुश्किल हो गया.
Also Read: ‘कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, विरोधी टीम को फंसाने का है हुनर’
ईसीबी ने भी जोफ्रा के दर्द के बारे में पुष्टि की और बताया कि इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाजी न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में मौजूद नहीं रह पायेगा.
इधर जोफ्रा के चोट को लेकर जांच किया जा रहा है कि उन्हें ऑपरेशन की जरूरत है कि नहीं. कोहनी की चोट के कारण ही आर्चर ने आईपीएल 2021 से हटने का फैसला लिया था. उसके बाद जब जोफ्रा इंग्लैंड लौट तो, उनके दायें हाथ की उंगली से कांच का टुकड़ा निकला था. गौरतलब है कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो जून से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
Posted By – Arbind Kumar Mishra